नागपुर के डेरा श्रद्धालुओं ने पौधारोपण कर मनाया पावन भंडारा

नागपुर (महाराष्ट्र)। हर साल अगस्त माह डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों के लिए बेहद खास होता है। और खास भला क्यों ना हो, करोड़ों लोगों को राम नाम से जोड़कर इंसानियत की राह दिखाने वाले गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जो इस पवित्र माह में अवतरित हुए थे। इसी खुशी में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत विश्वभर में नाच गाकर व पूज्य गुरुजी की पावन शिक्षाओं को अपनाते हुए 142 मानवता भलाई के कार्य कर अपने पूजनीय गुरु का पवित्र अवतार माह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाती है। इसी खुशी का हिस्सा बन महाराष्ट्र के नागपुर शहर में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों समेत नागपुर की साध-संगत ने बारसे शमशान घाट, सिद्धार्थ नगर में 69 पौधे रोपित करते हुए पूज्य गुरुजी का तहदिल से शुक्राना किया।

 

पूज्य गुरुजी के पवित्र अवतार माह को मानवता की सेवा में समर्पित करते हुए इस सेवा में 25 मेम्बर रघुबीर इन्सां, गुरदीप इन्सां, रंजीत इन्सां, जितेन्द्र इन्सां, गुरप्रीत सिंह सैनी, चरणजोत सिंह सिविया, बहन शिमला इन्सां, छवि इन्सां, कैलाशो इन्सां, बिमला इन्सां, ममता इन्सां व जया इन्सां उपस्थित रहे। मानवता के प्रति डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का जज्बा देखते हुए उक्त शमशान घाट की प्रबंधक समिति द्वारा पूज्य गुरुजी का सहृदय धन्यवाद किया। इसके साथ ही उक्त समिति द्वारा डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग का प्रशंसा प्रमाण पत्र के साथ तहदिल से आभार व्यक्त किया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।