सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पशुपालन विभाग द्वारा शनिवार को बेगू रोड स्थित पशु अस्पताल में 40 बेसहारा पशुओं का किया गया टीकाकरण किया गया। पशुपालन विभाग में वीएलडीए मनोज कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा पिछले तीन दिनों से लगातार नगर परिषद् के सहयोग से बेसहारा पशुओं को पकड़ कर उनका टीकाकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को बेगु रोड स्थित पशु अस्पताल में 40 बेसहारा पशुओं का टीकाकरण किया गया। मनोज कुमार ने बताया कि लंपी स्किन डिजीज बीमारी से बचाव के लिए नगर परिषद् के सहयोग से प्रति दिन बेसहारा पशुओं टीकाकरण किया जा रहा है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि जिन बेसहारा पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है उन पर मार्क पर किया जा रहा है ताकि पता चल सके की इन पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है।
अब तक 44200 पशुओं का किया टीकाकरण: डॉ. बंसल
पशुपालन एवं डेयरी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. विद्यासागर बंसल ने बताया कि सरकार व विभाग की ओर से जिला सरसा को 182500 डोज मिली हैं जिनमें से 44200 पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है और जिलाभर में तकरीबन 235000 गौ पशु हैं जिनके लिए टीकाकरण अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि जिला में अभी तक 41 भैंसे भी लंपी स्किन डिजीज से संक्रमित पाई गई हैं लेकिन उनमें से किसी की भी मृत्यु का समाचार नहीं है।
345 गौवंश की हो चुकी मौत
डॉ. बंसल ने बताया कि जिला सरसा में अभी तक 7124 पशु इस रोग से संक्रमित हो चुके हैं। वही 5211 पशु इस रोग को मात भी दे चुके हैं लेकिन जिला में इस से 345 गौवंश की मौत भी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि नगरपालिका के सहयोग से गौशालाओं में लगातार फोगिंग भी करवाई जा रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।