(सच कहूँ न्यूज)। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने कहा कि ऐसे आरोपी अक्सर बच्चे, बूढ़े या महिला को अधिकतर अपना शिकार बनाते है। लोगों की एटीएम की जानकारी कम होने का फायदा उठाते है और मौका देखते ही मदद का बहाना कर कार्ड बदल देते हैं। इसी दौरान वो एटीएम पासवर्ड भी जान लेते है। इस बात का ध्यान रखना चाहिए की जब भी एटीएम मशीन पर लेन देन करें तो आपके आस पास कोई नहीं हो। इसके अलावा ऐसी आपराधिक गतिविधियां अक्सर शहर के बाहर वाली एटीएम मशीन या बिना गार्ड वाली एटीएम मशीन पर होती है। इस बात का ख्याल रखें की जब भी एटीएम पर अपना पिन डाले तो अपने हाथ से की-पैड को ढक लें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।