हलके के विकास कार्यों में किसी किस्म की लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त : अरोड़ा

कैबिनेट मंत्री ने अधूरे पड़े विकास कार्य जल्द मुकम्मल करने के दिए निर्देश

सुनाम ऊधम सिंह वाला। (सच कहूँ/कर्म थिंद) कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने शुक्रवार को रैस्ट हाऊस सुनाम ऊधम सिंह वाला में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा मीटिंग की और विकास कार्यों को समय पर मुकम्मल करने की हिदायत दी। कैबिनेट मंत्री ने पहले की गई मीटिंग में दी गई हिदायतों पर किए गए अमल संबंधी भी फीडबैक ली और अधूरे विकास कार्यों की समीक्षा करते अधिकारियों को हलके में अधूरे पड़े विकास कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी अधूरे विकास कार्यों को तय समय में पूरा करें और हलके के लोगो को निर्विघ्न और पारदर्शी सेवाएं प्रदान करें।

उन्होंने कहा कि उनका पूरा ध्यान सुनाम ऊधम सिंह वाला को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास पक्ष से आगे लेकर आने पर केन्द्रित है। उन्होंने कहा कि इसीलिए सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार शहीद ऊधम सिंह की धरती सुनाम को हर पक्ष से विकसित करने के लिए प्रयासरत है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हलके के विकास कार्यों में किसी किस्म की ढ़ील और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हलका वासियों को बेहतरीन सुविधाएं मुहैया करवाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।