मानवता भलाई के काम कर रहे डेरा श्रद्धालुओं ने बचाई दो जिदंगियां
- डेरा श्रद्धालुओं ने दिमागी संतुलन खो चुकी गभर्वती महिला की समय पर की संभाल
- ईलाज के लिए लुधियाना के अस्पताल में करवाया भर्ती
फिरोजपुर। (सच कहूँ/सतपाल थिन्द) पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए मानवता की भलाई के लिए लगातार काम कर रहे डेरा श्रद्धालु अनेकों जिदंगियां बचा रहे हैं और इसी तरह जिला फिरोजपुर के डेरा श्रद्धालुओं को जब भी मानवता की भलाई करने का मौका मिलता है है तोे वह पीछे नहीं हटते। फिरोजपुर के सेवादार अब तक कई जिंदगियां बचा चुके हैं। इसी कड़ी के तहत एक बार फिर डेरा श्रद्धालुओं को दो जिंदगियां बचाने का मौका मिला तो तुरंत डेरा श्रद्धालुओं ने आगे होकर जिंदगियां बचाकर इन्सानियत का फर्ज निभाया है।
जानकारी के अनुसार फिरोजपुर शहर के रेलवे स्टेशन पर दिमागी संतुलन खो चुकी एक गर्भवती महिला लावारिस हालत में मिली, जिसकी डिलवरी होने का समय भी नजदीक ही था तो वहां तैनात पुलिस कर्मचारियों ने फिरोजपुर ब्लॉक कमेटी से बात की तो समिति द्वारा तुरंत उस महिला तक पहुंचकर उक्त महिला की देखभाल की गई, जिसका दिमागी संतुलन सही नहीं है और उक्त महिला ने फटे हुए कपड़े पहने हुए थे तो डेरा श्रद्धालु सेवादार बहनों ने उक्त महिला को कपड़े पहनाए, जिसके बाद डॉक्टरी इलाज भी फिरोजपुर से करवाना चाहा। उक्त महिला की पहचान रीटा जिला मंगेर (बिहार) के तौर पर हुई है।
जिम्मेवार मैंबर गुरशरन इन्सां ने बताया कि फिरोजपुर से उक्त महिला का ईलाज फिरोजपुर में न होने पर उसे ‘मानवता की सेवा सबसे बड़ी सेवा’ सोसायटी लुधियाना में ले जाया गया, जहां अब सोसायटी की मदद से उक्त महिला का अस्पताल में ईलाज करवाया जा रहा है। इस मौके सोसायटी के प्रबंधकों द्वारा डेरा श्रद्धालुओं के इस नेक कार्य की भरपूर प्रशंसा की गई। इस मौके गुरशरन इन्सां के साथ महल सिंह इन्सां, बलविन्दर सिंह इन्सां भी इस नेक कार्य में शामिल रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।