कलायत में बजा राम-नाम का डंका

msg

कलायत (अशोक राणा) ब्लॉक कलायत की साध-संगत ने पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का पावन अवतार माह गाँव खेड़ी शेरखां में बड़ी धूमधाम से मनाया। ब्लॉक भंगीदास धर्मपाल इन्सां ने सबसे पहले ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ का पवित्र नारा लगाकर नामचर्चा की शुरूआत की। उसके बाद सोलू इन्सां ने विनती का शब्द लगाया। इसके बाद कविराज भाइयों ने विभिन्न भक्तिमय भजनों के माध्यम से सतगुरु जी की महिमा का गुणगान किया। नामचर्चा में संगत ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। सतपाल इन्सां ने पवित्र ग्रंथ से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए। डॉ. ओमप्रकाश इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरू जी के पावन दिशा-निर्देशन में डेरा सच्चा सौदा की तरफ से 142 मानवता भलाई के कार्य चलाए गए हैं, जिनमें गरीबों को भोजन खिलाना, किसी जरूरत बंद मरीज के लिए रक्तदान करना, गरीब को मकान बना कर देना, पेड़ पौधे लगाना, गरीब बच्चों का इलाज करवाना।

उन्होंने कहा कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के दिखाए गए मार्ग पर चलकर संगत इन मानवता भलाई के कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग ले रही है। इस अवसर 15 मेंबर बलबीर इन्सां, 15 मैंबर सुंदर इन्सां,15 मैंबर कुलदीप इन्सां,15 मैंबर सुरेंद्र इन्सां, 15 मैंबर टेक चंद इन्सां,15 मैंबर धर्मपाल इन्सां, बलमंत इन्सां, अशोक इन्सां, मुख्तार इन्सां, राजेश वर्मा इन्सां, रामकिशन इन्सां, रिसीपाल इन्सां, मिया इन्सां, बीरू राम इन्सां व साध-संगत मौजूद थी। नामचर्चा घर में सैकड़ों की संख्या में साध-संगत आई हुई थी। सारी साध संगत को प्रसाद दिया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।