चंडीगढ़ (एमके शायना)। 84 लाख जूनों का चक्कर काट के हमें यह इंसानी जामा मिलता है, और यह जन्म हमें भगवान की भक्ति करने के लिए मिला है। संत पीर-पैगंबर इस दुनिया में इंसान को जन्म मरण के चक्कर से मुक्त करवाने के लिए आते हैं। उनका एक ही उद्देश्य होता है प्रभु की सृष्टि का कल्याण करना। वह अपने पावन वचनों से लोगों का उद्धार करते हैं। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां एक ऐसे संत हैं जिनके करोड़ों अनुयाई उनकी पावन शिक्षाओं पर चलते हुए जात पात और धर्म के भेदभाव से ऊपर उठकर इंसानियत की भावना लेकर सच्चाई और भक्ति मार्ग पर लगातार आगे बढ़ रहे हैं और मानवता का भला कर रहे हैं। पूज्य गुरु जी हमेशा यही सिखाते हैं कि हमें सब धर्मों का सत्कार करना चाहिए व सभी जीवों का भला करना चाहिए और भला मांगना चाहिए।
पूज्य गुरु जी ने 30 दिनों की पैरोल में बरनावा में रहकर ऑनलाइन गुरुकुल के माध्यम से साध-संगत को अपने वचनों से निहाल किया। पूज्य गुरु जी ने अपने पावन वचनों से हर जीव की परेशानियों का समाधान बताया व जिंदगी में आगे कैसे बढ़ना है इसके लिए उनको गाइड किया। बरनावा में पूज्य गुरुजी द्वारा फरमाए मीठे मीठे पावन वचनों को ‘बरनावा डायरी’ के माध्यम से एपिसोड्स बना कर साध संगत के रूबरू करवाया जाता है। इसी क्रम में आज डेरा सच्चा सौदा के आॅफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर ‘बरनावा डायरी’ का ‘दूसरा एपिसोड’ अपलोड किया गया है जिसमें पूज्य गुरुजी ने अपनी जिंदगी के मकसद को बताते हुए फरमाया कि, बेटा, हमारी जिंदगी का मकसद – पूरे समाज पूरी सृष्टि का भला करना है। हमने ना बुरा कभी सोचा था, ना सोचा है और ना कभी सोचेंगे, करना तो बहुत दूर की बातें है।
हर धर्म, हर जात, हर मजहब हमारा अपना था, है और हमेशा रहेगा। उनका सत्कार करते थे करते हैं, करते रहेंगे चाहे लोग हमारे मूँह पर गालीयां दें तो भी हम उनके लिए दुआएं करेंगे कि मालिक इसका भला कर देना और आपका तो बुरा कैसे करवा देंगे, यह तो हो ही नहीं सकता। जो गालीयां देते हैं उनके लिए भी दुआएं करेंगे कि मालिक उनका भी भला करें उनको सद्बुद्धि बक्शे। ‘बरनावा डायरी’ के इस दूसरे एपिसोड को साध संगत बार-बार देख रही है और पूज्य गुरु जी के पावन वचनों को सुन खुशी से झूम रही है। आपको बता दें कि यह ‘बरनावा डायरी’ के स्पेशल एपिसोड्स हर मंगलवार और शुक्रवार को डेरा सच्चा सौदा के आॅफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड किए जाते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।