सराहनीय। बुढ़लाडा की साध-संगत ने स्कूल में लगाए पेड़-पौधों को संभाला

 डेरा श्रद्धालुओं का जज्बा बेमिसाल : हलका विधायक

बुढलाडा। (सच कहूँ/संजीव तायल) पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन पे्ररणाओं पर चलते हुए डेरा श्रद्धालुओं द्वारा पर्यावरण की शुद्धता को कायम रखने के लिए शहीद केके गोड सरकारी एलीमैंट्री स्कूल बुढलाडा में पौधे लगाए गए और पहले से लगे पौधों की संभाल और उनकी सफाई की गई। इस मौके हलका विधायक बुधराम ने बात करते हुए कहाकि डेरा श्रद्धालुओं का जज्बा बेमिसाल है। साध-संगत पूरी ईमानदारी से मानवता भलाई कार्यों में हमेशा आगे रहती है। उन्होंने साध संगत का तहदिल से धन्यवाद किया। इस मौके स्कूल की प्रिंसीपल सविता रानी और रमनदीप गर्ग और समूह स्टाफ ने भी साध-संगत का धन्यवाद किया। इस मौके ब्लॉक भंगीदास नरेस इन्सां, शहरी भंगीदास बिट्टू इन्सां, ब्लॉक के 15 मैंबर हरभगवान इन्सां, भोला इन्सां, जगदीश राय, सुशील इन्सां, सेवादार राजविदर (राजी) पवन इन्सां, सुरेश इन्सां, प्रिंस रहेजा, जिला मैंबर बहन रक्षा इन्सां, सुजान बहन बिमला इन्सां, पुष्पा इन्सां, यूथ वीरांगनाएं नीलम रानी, किरन, सरोज व भारी तादाद में पहुंची साध संगत ने पूरा सहयोग दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।