चंबल खतरे के निशान से करीब 15 मीटर ऊपर बह रही, युवक डूबा

धौलपुर (एजेंसी)। राजस्थान के धौलपुर जिले में पिछले 24 घंटे से बरसात का क्रम थम गया है मगर बांधों से जलस्तर कम नहीं हो रहा है। धौलपुर में चंबल खतरे के निशान से करीब 15 मीटर ऊपर बह रही है। यहां नदी का लेवल 26 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 146.15 मीटर पर पहुंच गया है। वहीं, गुरुवार को धौलपुर में पार्वती नदी में डूबने से एक युवक की मौत भी हो गई। धौलपुर में चंबल नदी ने 26 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गुरुवार दोपहर 12.30 बजे चंबल नदी का जलस्तर 146.15 मीटर पहुंच गया है। इससे पहले साल 1996 में नदी का जलस्तर 145.54 मीटर पहुंचा था।चंबल नदी में कोटा बैराज से छोड़े गए पानी के कारण धौलपुर जिले के 120 से ज्यादा गांवों में बाढ़ के हालात बन गये है।

चंबल नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने की वजह से आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे का पुराना पुल पूरी तरह से डूब चुका है, तो वहीं चंबल नदी नए पुल के भी बेहद करीब पहुंच चुकी है। फिलहाल नदी खतरे के निशान (130.79 मीटर) से 15 मीटर ऊपर बह रही है। जिले में एक ओर चंबल नदी उफान पर है तो दूसरी ओर पार्वती नदी का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है।
थाना प्रभारी बीधाराम अंबेश ने बताया कि के चौधरीपुरा गांव निवासी अमित परमार (20) अपने दोस्तों के साथ पार्वती नदी पर नहाने गया था। जहां गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हो गई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।