नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। सरकार ने श्रीलंका जाने वाले भारतीय नागरिकों को आगाह किया है कि वे यात्रा के दौरान सर्तकता एवं सावधानी बरतें तथा मुद्रा एवं ईंधन संबंधी विषयों पर पहले से तैयारी करके निकलें। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यहां नियमित ब्रीफिंग में कहा कि हम श्रीलंका में भारतीय नागरिकों को अपनी कुशलता के लिए पूरी सर्तकता एवं सावधानी बरतने की सलाह देते हैं। उन्हें मुद्रा की परिवर्तनीयता एवं ईंधन की स्थिति जैसे महत्वपूर्ण मामलों पर पहले से तैयारी करके निकलना चाहिए। श्रीलंका में भारतीयों पर हमले की रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय उच्चायोग श्रीलंका के अधिकारियों के संपर्क में है और किसी भारतीय नागरिक पर हमले की कोई सूचना नहीं है। हमने भारतीय नागरिकों के लिए दिशानिर्देश भी जारी किये हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।