बेंगलुरु/ नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से 200 किलोमीटर दूर बलेनहल्ली में लॉरी और टेम्पू की टक्कर में गुरुवार को दो बच्चों सहित नौ लोगों की मौत हो गई तथा 13 अन्य घायल हो गए। यह हादसा तुमाकुरु जिला में बलेनहल्ली गेट के पास हुआ। पुलिस की ओर से दी गयी प्राथमिक जानकारी के मुताबिक सभी पीड़ित श्रमिक थे और वे रायचुर जिला के निवासी थे।
पुलिस ने बताया कि टेम्पू में करीब 24 लोग सवार थे। सूत्रों ने बताया कि इस हादसे में चालक कृष्णाप्पा की भी मौत हो गयी है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा कर्नाटक के मुख्यमंत्री के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मबई ने कर्नाटक में हुए सड़क हादसे में शोक व्यक्त किया है। श्रीमती मुर्मू ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘कर्नाटक के तुमकुरु में हुए सड़क हादसे में बच्चों और महिलाओं सहित अन्य लोगों की मौत बेहद दुखद है। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। मैं इस हादसे में घायल हुए लोगों की शीध्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
पीएम ने जताया दु:ख
प्रधानमंत्री मोदी ने इस हादसे पर शोक व्यक्त करने हुए मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत निधि (पीएमएनआरएफ) से दो -दो लाख रुपये तथा घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘दुर्घटना हृदय विदारक है। पीड़ित परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना। बोम्मई ने कहा, ‘यह जानकर मैं बहुत दुखी हूं कि सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गए। मैं मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।