डेरा श्रद्धालु हर एक खुशी मनाते है मानवता भलाई कार्य करके
हांसी (सच कहूँ/मुकेश)। वैसे तो डेरा अनुयाई हर कार्य में अग्रणी रहते हैं, लेकिन मानवता भलाई की अगर बात करें तो डेरा अनुयायियों का कोई सानी नहीं है। खून दान करने के लिए हर वक्त तैयार रहने वाले डेरा अनुयाई आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है। लगभग हर दिन डेरा अनुयाई खूनदान करते रहते हैं। डेरा अनुयाई किसी भी अवसर को मानवता भलाई के रूप में मनाने से पीछे नहीं हटते ऐसा ही एक अवसर देखने को मिला जब ढ़ाणी पाल के रहने वाले मुकेश इन्सां के बेटे के जन्मदिन पर 9 सेवादारों ने खूनदान किया।
बेटे के जन्मदिन की खुशी में खूनदान करने वालों में मुकेश इन्सां, तेजपाल इन्सां, रोहताशइन्सां ढाणी पाल, मनमोहन सैनीपुरा, गोलू दयाल सिंह कॉलोनी, सतीश जांगड़ा आमटी तलाब, राजकुमार जांगड़ा सिसाय पुल, जगराम नंद नगर, प्रवीण ढाणी राजू शामिल थे। और अवतार माह की खुशी में रक्तदान करने वाली बहनों में शिनम इन्सां और पिंकी इन्सां शामिल थी। रोहतास इन्सां ने 30 से भी ज्यादा बार खूनदान किया है। वही मुकेश इन्सां का कहना था कि वह अपने मुर्शीद के वचनानुसार हर 3 महीने में खून दान करते रहता है। गौरतलब है कि 14 अगस्त को भारी संख्या में पौधारोपण भी किया था और 15 अगस्त को भी 9 सेवादारों ने अवतार दिवस को इस लाजवाब ढंग से मनाते हुए रक्तदान किया था। अब एक साथ11 सेवादारों के रक्तदान करने से ब्लड बैंक संचालक भी दंग रह गए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।