गांव नुहियांवाली के साध बेला धाम आश्रम में मनाया पावन अवतार माह
ओढां। (सच कहूँ/राजू) पावन अवतार माह के उपलक्ष्य में गांव नुहियांवाली के साध बेला धाम आश्रम में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसकी शुरूआत ब्लॉक भंगीदास केवल कृष्ण इन्सां ने बेनती के भजन के साथ करवाई। तदुपरांत कविराजों द्वारा गाए गए ‘सोहणे नैणां वालेया तूं मार निशाना तीरा दा’ ‘मैं सूफी इश्क खैर’ ‘अपने प्यारे बच्चों का ख्याल’ व ‘आज के दिन है खिली बहार’ सहित अनेक भजनों एवं कव्वालियों पर साध-संगत खूब झूमी। इस अवसर पर साध-संगत को पूज्य गुरु जी के पावन अवतार माह की बधाई देते हुए ब्लॉक भंगीदास केवल कृ ष्ण इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु जी ने जो हमें मानवता भलाई कार्यां का रास्ता दिखाया है उन्हें निरंतर गति देते रहना है।
नामचर्चा में सेवादार सुखेदव इन्सां ने पूज्य गुरु जी द्वारा फरमाए गए पावन वचन सुनाते हुए कहा कि साध-संगत ने उन पर अमल करते हुए अधिक से अधिक सेवा व सुमिरन करना है। मनमते लोगों से सावधान रहकर अपने गुरु पर पूर्ण विश्वास बनाए रखना है। इस अवसर पर आश्रम में निर्माण कार्य के दौरान सराहनीय सेवा करने पर फरवाई कलां के सेवादार सत्यप्रकाश इन्सां व माधोसिंघाना निवासी रोहताश इन्सां को सेवादार सुखदेव इन्सां, नामदेव इन्सां व चंगाराम इन्सां ने पूज्य गुरु जी के पावन स्वरूप भेंट कर सम्मानित किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।