मुंबई (एजेंसी)। वैश्विक बाजार के कमजोर रुख के बीच स्थानीय स्तर पर धातु, तेल एवं गैस, ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऊर्जा समेत 17 समूहों में हुई लिवाली से शेयर बाजार आज पिछले लगातार दो दिन की गिरावट से उबरता हुआ तेजी के साथ बंद हुआ। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 257.43 अंक उछलकर 59 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 59031.30 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 86.80 अंक बढ़कर 17577.50 अंक पर रहा। बड़ी कंपनियों के मुकाबले बीएसई की छोटी और मझौली कंपनियों में अधिक लिवाली हुई। इससे मिडकैप 1.03 प्रतिशत मजबूत होकर 24,770.48 अंक और स्मॉलकैप 0.78 प्रतिशत चढ़कर 28,062.93 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान टेक और आईटी समूह की 1.67 प्रतिशत तक की गिरावट को छोड़कर बीएसई के शेष 17 समूहों में तेजी रही।
बेसिक मैटेरियल्स 1.28, सीडीजीएस 1.16, ऊर्जा 1.28, वित्त 0.88, हेल्थकेयर 0.75, इंडस्ट्रियल्स 0.70, दूरसंचार 1.26, ऑटो 1.70, बैंकिंग 1.10, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.44, तेल एवं गैस 1.16 और धातु समूह के शेयरों में 2.08 प्रतिशत की बढ़त रही। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.47, जापान का निक्केई 1.19, हांगकांग का हैंगसेंग 0.78 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.05 प्रतिशत टूट गया जबकि जर्मनी का डैक्स 0.28 प्रतिशत मजबूत रहा।
बिजनेस न्यूज अपडेट
ऑडी की कारें होंगी 2.4 प्रतिशत तक महंगी
जर्मनी की लक्जरी कार निमार्ता कंपनी ऑडी ने आज भारत में अपनी कारों के अलग-अलग मॉडलों की कीमतों में 2.4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि लागत बढ़ने के कारण कारों की कीमतों में यह बढ़ोतरी की जा रही है। कीमतों में यह वृद्धि 20 सितंबर 2022 से लागू होगी। ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, ‘हम एक स्?थायी बिजनेस मॉडल चलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इनपुट और सप्लाई चेन की बढ़ती लागत के कारण, हमें अपनी कारों के अलग-अलग मॉडलों की कीमतों में 2.4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की जरूरत महसूस हुई।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में टिकाव
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में जारी उतार चढ़ाव के बीच घरेलू स्तर पर आज भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आज लंदन ब्रेंट 1.47 प्रतिशत बढ़कर 97.90 डॉलर प्रति औंस पर और अमेरिकी क्रुड 1.80 प्रतिशत बढ़कर 91.99 डॉलर प्रति औंस बोला गया। घरेलू स्तर पर तेल विपणन करने वाली कंपनी भारत पेट्रोलियम के अनुसार, घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर यथावत है। पिछले दो महीने से अधिक समय से तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मुंबई में पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश: 106.31 रुपये प्रति लीटर और 94.27 रुपये प्रति लीटर हैं।
देश में 2030 तक इस्पात उत्पादन दुगुना हो जायेगा: सिंधिया
केन्द्रीय इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि वर्ष 2030 तक भारत में इस्पात उत्पादन 30 करोड़ टन हो जायेगा और देश प्रमुख आयातक से प्रमुख निर्यातक बनने की ओर अग्रसर है। फिक्की की ओर से भारतीय खनिज एवं धातु उद्योग के ‘ट्रांजिशन 2030 एंड विजन 2047’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि भारत न केवल एक निर्यातक देश है बल्कि यह एक बड़ा उपभोक्ता देश भी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि देश की प्रति व्यक्ति स्टील खपत बढ़ेगी और 2047 तक मौजूदा विश्व औसत 225 किग्रा तक पहुंच जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘यदि आप वर्तमान वैश्विक प्रति व्यक्ति इस्पात उपभोग 225 किलोग्राम की तुलना में 2013-14 के देश में 57.8 किलोग्राम के आंकड़े को देखें तो मात्र आठ वर्षों में हमारी खपत 50 प्रतिशत वृद्धि के साथ 78 किलोग्राम प्रति व्यक्ति तक बढ़ गयी है। उन्होंने कहा कि प्रति व्यक्ति खपत तिगुनी हो जाएगी और 2047 तक विश्व औसत 225 किलोग्राम प्राप्त कर लेगी। श्री सिंधिया ने कहा कि अब उत्पादन क्षमता सामर्थ्य 10 करोड़ 20 लाख टन से बढ़कर 15 करोड़ 40 लाख टन तक पहुंच गयी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।