अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के गोविंदगढ़ के रामबास में चिरंजीलाल सैनी के घर सांत्वना के दौरान भड़काऊ भाषण के आरोप में फंसे पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा से पुलिस ने पूछताछ की है। पुलिस के नोटिस पर डीएसपी कार्यालय पहुंचे ज्ञानदेव आहूजा से सोमवार को जांच अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक कमल मीणा ने वायरल वीडियो को लेकर अलग-अलग सवाल किए। इस दौरान उनके बयान दर्ज किए गए।
जांच अधिकारी का कहना था कि प्रारंभिक पूछताछ के बाद भड़काऊ भाषण को लेकर फिलहाल जांच जारी है। जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। वायरल वीडियो को लेकर आहूजा ने स्पष्ट किया कि वह कभी भी मुस्लिम विरोधी नहीं रहे। वह सिर्फ अपराधी के खिलाफ रहे हैं। गत 30 साल की राजनीति में वह सभी वर्ग के विधायक रहे हैं। यही कारण है कि उनके घर में भारी संख्या में क्षेत्र के मेव समुदाय के लोग अपनी फरियाद लेकर आते रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो वीडियो सामने आई है। वह पूरी तरह से काट छांट करके बनाई गई है। यह वीडियो गुपचुप तरीके से बनाकर षड्यंत्र के तहत काट छांट कर प्रस्तुत की गई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।