समाना, पटियाला (सच कहूँ/सुनील चावला)। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार माह की खुशी में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा आयोजित की गई। नामचर्चा में ब्लॉक समाना की साध-संगत द्वारा 25 अति जरूरतमन्द परिवारों को राशन दिया गया। ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा में डेरा सच्चा सौदा से विशेष तौर पर पहुंचे 45 मैंबर बहन राजविन्दर कौर इन्सां और संतोश इन्सां ने साध-संगत को पूज्य गुरू जी के पावन अवतार माह की बधाई देते कहा कि डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत हर खुशी का महीना मानवता भलाई के कार्य कर मनाती और इस पावन अवतार माह में ब्लॉक समाना की साध-संगत द्वारा 3600 से अधिक पौधे लगाए गए जो कि काबिल-ए-तारिफ है। उन्होंने बताया कि शाह सतनाम जी ब्वॉयज और गर्ल्स कॉलेज में दाखिले खुल चुके हैं और इन कॉलेजों में लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग कॉलेज हैं, और इन कॉलेजों में हर तरह की सुविधाएं मौजूद हैं।
उन्होंने कहा कि इन कॉलेजों में अंडर गे्रजुएट और पोस्ट गै्रजूएट कोर्स हैं और इन कोर्सों में दाखिले की अंतिम दिनांक 26 अगस्त है और 26 अगस्त से पहले इनमें दाखिला लिया जा सकता है। इस मौके ब्लॉक भंगीदास ललित इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां के पावन अवतार माह की खुशी में ब्लॉक समाना की साध-संगत द्वारा 25 अति जरूरतमन्द परिवारों को राशन दिया गया है। उन्होंने बताया कि ब्लॉक समाना की साध-संगत द्वारा हर महीने अति जरूरतमंद परिवारों को राशन दिया जाता है। इस मौके समूह 15 मैंबर, समूह सुजान बहनें, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादार और भारी तादाद में साध-संगत उपस्थित थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।