नूरे जलाल है छा गया, सतगुरू प्यारा आ गया…
- नाम-चर्चा पंडाल को सुंदर-सुंदर गुब्बारों व सजावटी सामान से सजाया गया
मलोट। (सच कहूँ/मनोज) पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के 55वें अवतार माह को समर्पित भंडारा रूपी नाम-चर्चा डेरा सच्चा सौदा सांझा धाम मलोट में धूमधाम से की गई, जिसमें भारी संख्या में साध-संगत ने शिरकत की। इस अवसर पर 45 मैंबर पंजाब बहन सत्या इन्सां, बहन रीटा इन्सां, बहन दर्शना इन्सां, बहन शिमला इन्सां व बहन किरन इन्सां विशेष तौर पर पहुंचे। इस अवसर पर पंडाल को सेवादारों ने बहुत की अच्छे ढंग से सुंदर-सुंदर गुब्बारों व सजावटी सामान से सजाया गया। इस मौके पूज्य गुरू जी के पावन अवतार माह की खुशी में जहां 15 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया, वहीं लैबोरेट्री टैस्ट कैंप भी लगाया गया। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास गौरख सेठी इन्सां ने पवित्र शाही नारा लगाकर की व इसके बाद विभिन्न कविराजों ने बन के प्रेमी फिर दिल नू डुलाना की, साडे उपर जो कीते उपकार पिता शाह सतनाम जी आदि के इलावा और भी खुशी प्रथाये शब्दबाणी सुनाई व अंत में पवित्र ग्रंथ से अनमोल वचन भी पढ़े गए।
इस मौके जहां बहन सत्या इन्सां व रीटा इन्सां ने साध-संगत को 142 मानवता भलाई कार्यों में बढ़चढ़कर सहयोग करने के लिए प्रेरित किया, वहीं शाह सतनाम जी गर्ल्ज और ब्वॉयज कॉलेज में चल रहे दाखिलों के लिए विस्तार सहित जानकारी दी। इसके अलावा राजिन्द्र सिंह इन्सां ने शाह सतनाम जी स्पैशेलिटी अस्पताल सरसा में सेहत संबंधी मिल रही बढ़िया सुविधाओं की जानकारी दी।
शाह सतनाम जी स्पैशलिटी अस्पताल सरसा लैबोरेटरी की टीम ने किए टैस्ट
नामचर्चा दौरान शाह सतनाम जी स्पैशेलिटी अस्पताल सरसा की टीम द्वारा वाजिब रेटों पर लैबोरेटरी टैस्ट करने के लिए कैंप लगाया, जिसमें टीम द्वारा लैबोरेटरी टैस्ट किये गये। टीम में राजिन्दर सिंह इन्सां, सुरिन्द्र कुमार इन्सां, चरनजीत इन्सां, जीवन इन्सां व संजीव कुमार इन्सां उपस्थित थे। इस अवसर पर ब्लॉक मलोट की जिला सुजान बहन अमरजीत कौर इन्सां, सुजान बहनों की जिमेवार बहन कान्ता शर्मा इन्सां, सुजान बहनें नगमा इन्सां, प्रकाश कौर इन्सां, जिमेवार बहनें रीटा गाबा इन्सां, प्रवीन इन्सां व उषा इन्सां उपस्थित थे। इस अवसर पर टैंट समिती के सेवादारों मुख्यितार सिंह इन्सां, प्रेम चावला इन्सां, सोनू इन्सां, प्रिंस इन्सां व डैकोरेशन की सेवा मोहित भोला इन्सां, विश्वजीत इन्सां, विकास इन्सां, रोहित इन्सां, राहुल इन्सां, गौरव इन्सां, राजू इन्सां, शाम लाल इन्सां, कुलदीप इन्सां, मनी इन्सां ने अपनी सेवा भी बाखूबी निभाई।
पवित्र अवतार माह में अब तक 70 जरूरतमंद परिवारों को वितरित किया राशन
ब्लॉक मलोट के जिम्मेवारों रमेश ठकराल इन्सां, अमरजीत सिंह बिट्टा इन्सां, सतपाल इन्सां, प्रदीप इन्सां, शंभु इन्सां, संजीव धमीजा इन्सां, गोपाल इन्सां, सेवादार नानक चंद इन्सां, सुरेश गोयल इन्सां, विक्की सोनी इन्सां, शंकर इन्सां, रिंकू बुर्जां इन्सां, मोहित भोला इन्सां, सुनील जिंदल इन्सां ने बताया कि पूजनीय गुरू संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के 55वें अवतार माह को समर्पित जहां 7 अगस्त को 55 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया था, वहीं आज 21 अगस्त को भी पूजनीय गुरू जी के पवित्र अवतार महीने को समर्पित 15 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया है और पवित्र अवतार महीने में अब तक 70 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया और जनवरी से अगस्त तक 8 महीनों में कुल 405 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।