आमला (मध्यप्रदेश)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के 55वें पावन अवतार माह की खुशी में आमला में नामचर्चा आयोजित की गई। इस अवसर पर पूज्य गुरू जी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे 142 मानवता भलाई कार्यों को गति दी गई। इस दौरान 7 जरूरतमंद परिवारों को एक-एक महीने का कच्चा राशन दिया गया और 11 बच्चों को स्टेशनरी वितरित की गई। बता दें कि 15 अगस्त 1967 को पूज्य गुरू जी ने राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के गांव श्रीगुरुसर मोडिया में पावन अवतार धारण किया था।
इसलिए इस अगस्त के पूरे महीने को देश-दुनिया में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत बड़ी धूमधाम के साथ मानवता भलाई के कार्य कर मनाती है। पावन भंडारे की नामचर्चा का आगाज पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसराझ् के पवित्र नारे के रूप में बधाई के साथ हुआ। इसके पश्चात कविराजों ने विभिन्न भक्तिमय भजनों के माध्यम से सतगुरू की महिमा का गुणगान किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।