दिल्ली समेत 7 राज्यों में 21 ठिकानों पर छापेमारी
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर कथित आबकारी नीति मामले में छापा मारा। सिसोदिया ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी। सिसोदिया ने जांच एजेंसी को पूरा सहयोग करने का वादा किया ताकि जल्द ही ‘सच्चाई’ सामने आ सके। छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए सिसोदिया ने हिंदी में ट्वीट किया, ‘सीबीआई आई है। उनका स्वागत है। हम कट्टर ईमानदार हैं। लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है. इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-वन नहीं बन पाया है। उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट की एक श्रृंखला में कहा, ‘हम सीबीआई का स्वागत करते हैं। जांच में पूरा सहयोग देंगे ताकि जल्द ही सच्चाई सामने आ सके। अब तक मेरे खिलाफ कई मामले दर्ज हो चुके हैं, लेकिन कुछ भी सामने नहीं आया है। उससे भी कुछ नहीं निकलेगा। देश में अच्छी शिक्षा के लिए मेरा काम नहीं रोका जा सकता। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्रालयों के बेहतरीन काम से कुछ लोग परेशान हैं और उन्होंने जेल में बंद सत्येंद्र जैन का भी अपने ट्वीट में जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के बेहतरीन काम से परेशान हैं। इसलिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री को पकड़ा है ताकि शिक्षा स्वास्थ्य के अच्छे कामों को रोका जा सके। हम दोनों पर झूठे आरोप हैं। अदालत में सच सामने आएगा।’
कहां-कहां पहुंची सीबीआई टीम
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सीबीआई की टीम मनीष सिसोदिया, दिल्ली के पूर्व एक्साइज कमिश्नर अरावा गोपी कृष्णा के आवास समेत 21 ठिकानों पर छापेमारी की है। सीबीआई की यह कार्रवाई 7 राज्यों में चल रही है।
मनीष सिसोदिया ने किया ट्वीट
सीबीआई आई है. उनका स्वागत है. हम कट्टर ईमानदार हैं . लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं.
बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है. इसीलिए हमारा देश अभी तक नम्बर-1 नहीं बन पाया.
— Manish Sisodia (@msisodia) August 19, 2022
पहला ट्वीट: इस कार्रवाई पर सिसोदिया ने 3 ट्वीट किए। टवीट कर लिखा, ‘सीबीआई है। उनका स्वागत है। हम कट्टर ईमानदार है। लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं। जो अच्छा काम करता है, उसे परेशान किया जाता है। इसलिए हमारा देश अभी तक नंबर-1 नहीं बन पाया।
हम सीबीआई का स्वागत करते हैं. जाँच में पूरा सहयोग देंगे ताकि सच जल्द सामने आ सके. अभी तक मुझ पर कई केस किए लेकिन कुछ नहीं निकला. इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा. देश में अच्छी शिक्षा के लिए मेरा काम रोका नहीं जा सकता.
— Manish Sisodia (@msisodia) August 19, 2022
दूसरा ट्वीट: उन्होंने आगे लिखा कि हम सीबीआई का स्वागत करते हैं जांच में पूरा सहयोग करेंगे ताकि सच जल्द सामने आ सके।
ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के शानदार काम से परेशान हैं. इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री को पकड़ा है ताकि शिक्षा स्वास्थ्य के अच्छे काम रोके जा सकें.
हम दोनों के ऊपर झूँठे आरोप हैं. कोर्ट में सच सामने आ जाएगा.
— Manish Sisodia (@msisodia) August 19, 2022
तीसरा ट्वीट: उन्होंने लिखा कि ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के शानदार काम से परेशान है। इसलिए दिल्ली के स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री को पकड़ा है ताकि शिक्षा स्वास्थ्य के अच्छे काम रोके जा सकें। हम दोनों के ऊपर झूठे आरोप हैं। कोर्ट में सच सामने आ जाएगा।
मुझे तुम्हारी साज़िशें तोड़ न सकेंगी. मैंने दिल्ली के लाखों बच्चों के लिए ये स्कूल बनाए है,
लाखों बच्चों की ज़िंदगी में आई मुस्कान मेरी ताक़त है. तुम्हारा इरादा मुझे तोड़ने का है.
मेरा इरादा तो ये हैं…https://t.co/Z1mpVmevRl
— Manish Sisodia (@msisodia) August 19, 2022
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।