नयी दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ(डीडीसीए) को अपने तीन चयनकर्ताओं को हटाने के निर्णय पर फटकार लगाते हुये सोमवार को कहा कि क्रिकेट संघ ने न सिर्फ अपनी सीमा लांघी है बल्कि इस कदम से अदालत की अवमानना भी की है।
डीडीसीए ने अपने तीन चयनकर्ताओं को हाल ही में पद से हटा दिया था जिन्हें अदालत द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक न्यायाधीश मुकुल मुद्गल के निर्देश के बाद चुना गया था।
न्यायमूर्ति एस रवींद्र भट और दीपा शर्मा की खंडपीठ ने डीडीसीए के इस कदम की निंदा करते हुये कहा कि अदालत ने इस मामले पर पहले ही अपना निर्णय सुरक्षित रख लिया था और ऐसा करके क्रिकेट संस्था ने अपनी हदें पार की हैं। (वार्ता)