लखनऊ (सच कहूँ न्यूज)। प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की टीम ने गुरूवार सुबह उत्तर प्रदेश में गाजीपुर लोकसभा सांसद अफजाल अंसारी के पैतृक आवास पर छापा मारा। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय की टीम गाजीपुर जनपद में सांसद अफजाल अंसारी के पैतृक घर यूसुफपुर फाटक पर केंद्रीय सुरक्षा बल की भारी-भरकम टीम के साथ पहुंच गयी। इसके अतिरिक्त गाजीपुर नगर स्थित अंसारी बंधुओं के करीबी प्रॉपर्टी व्यवसाई गणेश दत्त मिश्रा, सरार्फा व्यवसाई विक्रम अग्रहरि और ट्रैवेल्स व्यवसाई समसुद्दीन खान के घर छापेमारी की गई।
क्या है मामला
एक साथ चार जगहों पर छापेमारी के चलते जनपद में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। लोग एक दूसरे से सवाल पूछते रहे हालांकि अभी तक किसी भी अधिकारी की आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं प्राप्त हो सकी है। फिलहाल कार्रवाई जारी है। जेल में बंद बाहुबली सांसद मुख्तार अंसारी के खिलाफ ईडी का शिंकजा कसता जा रहा है। इसी क्रम में आज उनके भाई और करीबियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गयी है।
मुख्तार अंसारी की 5.10 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति कुर्क
27 अप्रैल 2022 को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में जिला प्रशासन ने कुख्यात ‘आईएस 191 गैंग’ के सरगना और पूर्व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पांच करोड़ रुपये से अधिक कीमत की एक बेनामी संपत्ति को शासन के अधीन कुर्क कर लिया था। जिला प्रशासन की ओर से जारी बयान के अनुसार गाजीपुर के जिलाधिकारी ने गाजीपुर पुलिस की जांच रिपोर्ट के पर विचारोपरांत गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत कुर्की की कार्रवाई की है। इसमें बताया गया कि कुर्क की गयी संपत्ति गाजीपुर में मोहल्ला बबेडी स्थित व्यवसायिक भूमि पर स्थित है। राजस्व विभाग के रिकार्ड में यह संपत्ति मुख्तार अंसारी के साले अनवर शहजाद और सरजील रजा के नाम दर्ज है।
बयान में बताया गया कि संपत्ति की कुर्की के आदेश के क्रम में 27 अप्रैल को गाजीपुर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा उक्त भूमि की कुर्की की कार्रवाई की जा रही है। बबेडी स्थित इस भूमि का क्षेत्रफल 0.3134 हेक्टेयर है एवं इसका बाजारू मूल्य लगभग 5 करोड़ 10 लाख रुपये है। इस कुर्की को मिलाकर अब तक गाजीपुर पुलिस एवं प्रशासन ने मुख्तार अंसारी कि लगभग 65 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्की कर ली है। साथ ही मुख्तार अंसारी गैंग से सबंधित लगभग 109 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति का ध्वस्तीकरण किया जा चुका है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।