पीलीबंगा (लखजीत इन्सां)। डेरा सच्चा सौदा की कर्मठ सेवादार महिला विंग की भंगीदास रही माता कौशल्या देवी आज देहदान कर अमर हो गई। दधिचि सेना तैयार करने के प्रेरणा स्रोत पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए माता के परिजनों ने चिकित्सा रिसर्च के लिए सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर को देहदान किया। देहदान के इस पुण्य रस्म के दौरान माता के पुत्र, पुत्रियां, पौत्र पौत्रियां, दामाद, रिश्तेदार-सगे संबंधी, अग्रवाल समाज के जिम्मेवार, साध संगत सहित डेरा सच्चा सौदा की प्रदेश कमेटी के जिम्मेवार 45 मेंबर भाई उपस्थित रहे। माता कौशल्या देवी अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा माता तेरा नाम रहेगा के गुंजायमान नारों के बीच उनके घर से रवाना हुई अंतिम यात्रा अग्रवाल धर्मशाला पहुंच कर एंबुलेंस के माध्यम से बीकानेर की ओर रवाना हो गई।
माता कौशल्या के पुत्र प्रदीप प्रेम अग्रवाल इन्सां ने बताया कि उनकी माता कौशल्या देवी पत्नी देहदानी शिव चंद गर्ग डेरा सच्चा सौदा की कर्मठ सेवादार रही हैं और उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन डेरा सच्चा सौदा की सेवा में ही अर्पित किया है पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए उनकी माता ने मरणोपरांत शरीर दान का प्रण लिया हुआ था। बीते दिवस माता के सचखंड वासी होने पर उन्होंने देहदान के लिए ब्लॉक कमेटी से संपर्क किया जिसके बाद 45 मेंबर भाइयों के माध्यम से सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर की टीम देहदान लेने के लिए राजी हो गई।
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर के बच्चे करेंगे रिसर्च
जिसके बाद आज सुबह देहदान के लिए उनके शरीर को एंबुलेंस के माध्यम से बीकानेर भिजवाया गया। उनके पुत्र प्रेम गर्ग इन्सां बीकानेर मेडिकल कॉलेज में देहदान प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए एंबुलेंस के साथ रवाना हो गए। माता की पौत्री ने बताया कि उनकी दादी हमेशा प्रभु भक्ति में लीन रहती थी और उनकी अंतिम इच्छा थी कि मेरा शरीर चिकित्सा रिसर्च के लिए दान किया जाए जिसे आज पूरा किया गया है।
देहदान की इस रस्म के दौरान राजस्थान प्रदेश कमेटी के जिम्मेवार 45 मेंबर भाई रणजीत इन्सां, संपूर्ण इन्सां सहित 45 मेंबर गोपाल इन्सां, ब्लॉक कमेटी के सतीश अग्रवाल, भगवानदास, मनजीत अग्रवाल, बूटा सिंह, टहल सिंह, फकीर चंद अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल अग्रवाल सभा अध्यक्ष, मनोहर लाल, सुरेंद्र बंसल, बसंत सिंह, अवतार सिंह सहित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार उपस्थित रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।