लम्पी से बचाव और नियंत्रण के लिये जनसहभागिता और जागरूकता है बेहद आवश्यक : कलक्टर

जिला कलक्टर ने किया लम्पी स्किन डिजीज के जागरूकता पोस्टर का विमोचन

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार सिहाग ने कहा है कि लम्पी से बचाव और नियंत्राण के लिये जनसहभागिता और जागरूकता बेहद आवश्यक है। बुधवार सुबह लम्पी स्किन डिजीज के जागरूकता पोस्टर का विमोचन करते हुए उन्होंने यह बात कही। जिला कलक्टर ने बताया कि प्रशासनिक नेतृत्व में जिले भर में लम्पी स्किन डिजीज से आमजन को जागरूक करने के लिये विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि लम्पी रोग से बचाव और नियंत्रण के लिये जनसहभागिता और जागरूकता बेहद आवश्यक है। जिले के पशुपालकों को इस संबंध में सावधान रहने की आवश्यकता है।

पशुओं में रोग के लक्षण दिखाई देने पर पशुपालक विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करें और स्वस्थ पशुओं को संक्रमित पशुओं से दूर रखें। साथ ही संक्रमण से मृत पशुओं का निस्तारण निर्धारित एसओपी के माध्यम से करवायें। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने सभी पशुपालकों से आह्वान किया कि वे संक्रमित पशुओं का उपचार झोलाछाप से न करवायें। झोलाछाप से पशुओं को उपचार करवाने पर संक्रमण की संभावना है, इसलिए संक्रमित पशुओं का उपचार पशुपालन विभाग के चिकित्सकों और पशुधन सहायकों से ही करवाया जाये। इस अवसर पर पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. रामवीर शर्मा, डॉ. नरेश गुप्ता, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी अनिल शाक्य, सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रामकुमार राजपुरोहित उपस्थित रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।