-
सोनीपत में 900 एकड़ में लगेगी फैक्ट्री
-
पीएम मोदी 28 को वर्चुअली करेंगे शिलान्यास
सोनीपत (सच कहूँ न्यूज)। मारुति-सुजुकी कंपनी अब अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियां हरियाणा में ही बनाएगी। कंपनी इसके लिए सोनीपत के खरखौदा में 900 एकड़ में प्लांट लगाने जा रही है। इस प्लांट का शिलान्यास 28 अगस्त को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इससे जुड़ी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मोदी शिलान्यास कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे जबकि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत तमाम केन्द्रीय नेता इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इस संबंध में एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक विकास गुप्ता ने पत्र जारी किया है।
मारु्ित सुजुकी का गुरुग्राम और मानेसर के बाद हरियाणा में यह तीसरा प्लांट है। कंपनी इसके लिए खरखौदा में 800 एकड़ जमीन किसानों से खरीद चुकी है और बाकी 100 एकड़ के लिए बातचीत चल रही है। इस प्लांट पर कुल 18 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस प्लांट में हर साल तकरीबन 2.50 लाख गाड़ियां बनेंगी। यहां वर्ष 2025 तक उत्पादन शुरू हो जाएगा। मारुति कार के साथ यहां सुजुकी के बाइक बनाने के प्लांट का भी शिलान्यास होगा। इस प्लांट को लेकर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआइएल) और सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने मई-2022 में हरियाणा सरकार के साथ 900 एकड़ जमीन के लिए एमओयू किया। हरियाणा सरकार की ओर से एमओयू पर साइन राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम ने किए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।