-
उघोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने देगी आप सरकार : विधायक भराज
-
इंडस्ट्री हेतु नए विकल्पों पर ध्यान देने की ज़रूरत : डा शर्मा
(सच कहूँ न्यूज)। संगरूर डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्री चेंबर की ओर से विशेष समारोह का आयोजन चेयरमैन डा एआर शर्मा, ज़िला अध्यक्ष संजीव चोपड़ा और वाइस चेयरमैन घनश्याम कांसल के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान चेंबर में बनाए गए नए सुविधा केंद्र का उद्घाटन विधायक नरिंदर कौर भराज और एसईई प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इंजीनियर अशोक शर्मा ने किया । इसके अलावा डा डिंपल कालडा ने उघोगपतियों को केंसर के प्रति जागरूक किया और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक्सईएन इंजीनियर राजीव गुप्ता ने नई गाइडलाइन के संदर्भ में जानकारी दी । विधायक भराज ने उघोगपतियों को भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं आने देगी । इंडस्ट्री को बढ़ावा देने से पंजाब का विकास हो सकेगा और बेरोज़गारी पर लगाम कसी जा सकेगी ।
एसईई शर्मा ने कहा कि चेंबर में सुविधा केंद्र स्थापित होने से उघोगपतियों को भारी लाभ मिलेगा । प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ किसी भी विभाग से काम लेने के लिए चेंबर भवन में ही आनलाइन अप्लाई किया जा सकेगा । संगरूर डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्री चेंबर में बनाया गया उक्त सुविधा केंद्र पंजाब का पहला केंद्र है। चेयरमैन डा एआर शर्मा व ज़िला अध्यक्ष संजीव चोपड़ा किटी ने कहा कि इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए नए विकल्पों पर ध्यान देने की ज़रूरत है । खेती आधारित उघोगों को बढ़ावा देना समय की माँग है । पंजाब व केंद्र सरकार को इसकी तरफ़ ध्यान देना चाहिए ।
वाइस चेयरमैन घनश्याम कांसल ने कहा कि सुविधा केंद्र से उघोगपतियों को भारी लाभ होगा। डा डिंपल कालडा तथा डा वंदिता ने बताया कि आज़ादी महोत्सव अभियान के तहत उघोग से जुड़े सभी वर्गों को जागरूक किया जा रहा है। संगरूर चेंबर ने हमेशा सहयोग दिया है । इस मौक़े पर महासचिव एमपी सिंह, वित्त सचिव प्रेम गुप्ता, जगदीश बांसल, डिंपल गर्ग, अशोक गर्ग, अमन ज़ख़्मी, राजीव मक्खन, भारत भूषण गर्ग, वितेश गर्ग, जतिंदर मित्तल, जसवंत सिंह, सुनील गोयल शैली, भीम सेन गर्ग, प्रो विजय मोहन, हरविंदर सिंह सेखों, संदीप जिंदल, नरिंदर गर्ग, विशाल गुप्ता, राजेश सिंगला शंटी आदि हाज़िर रहे ।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।