आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को लेकर बच्चों ने दी देशभक्ति प्रस्तुतियां
राष्ट्रीय दैनिक सच कहूँ ने निभाई मीडिया पार्टर की भूमिका
असंध (राहुल पाल)। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को लेकर गाँव उपलाना के बीपीआर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय दैनिक सच कहूँ समाचार पत्र ने मीडिया पार्टर की भूमिका अदा की, वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गौशाला के पूर्व प्रधान संजू राणा पहुंचे व उनके साथ सोनू चौधरी और मनोज शर्मा ने भी समारोह में शिरकत की। कार्यकर्म में छोटे-छोटे बच्चों ने ‘सबसे प्यारा कौन, पापा ओ मेरे पापा’’ गीत पर प्रस्तुति दी। बच्चों की इस प्रस्तुति ने सबके मन को छू लिया। इसके अलावा हरियाणवी संस्कृति, गरबा, देशभक्ति गीत, पंजाबी गिद्दा के साथ बच्चों द्वारा भाषण दिया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान संजू राणा ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को हमें अंग्रेजों के चंगुल से आजादी मिली थी। तब से हम 15 अगस्त का दिन स्वतंत्रता दिवस के तौर पर मनाते आ रहे हैं। आज के दिन सबसे पहले हमें उन स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करना चाहिए जिन्होंने इस देश को आजाद कराने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया। यह दिन हमें महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, सरदार वल्लभभाई पटेल, लाला लाजपत राय, रामप्रसाद बिस्मिल समेत सैंकड़ों महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाता है। इस अवसर पर स्कूल के संस्थापक राजकुमार शर्मा, रमन शर्मा, रमेश शर्मा, सुरेंदर राणा, रेनू बाला, सुष्मा राणा व सुमन मौजूद रहे।
साक्षी, मुस्कान और काजल को किया सम्मानित
बीपीआर सीनियर सेकेंडरी स्कूल से अंडर-19 में बॉलीवॉल में करनाल जिले में पहले स्थान पर रहने वाली तीन छात्राओं साक्षी, मुस्कान और काजल को सम्मानित किया गया। बता दे कि करनाल जिले में पहले स्थान पर रहने वाली तीनों छात्राओं का खेलो इंडिया में भी चयन हुआ था।
स्वतंत्रता सेनानियों ने दशकों तक लड़ी आजादी की लड़ाई: तरसेम शर्मा
स्कूल के प्रिंसीपल तरसेम शर्मा ने कहा कि हमारा देश आज ही के दिन 15 अगस्त को ब्रिटिश राज से मुक्त हुआ था और आज आजादी को 75 साल पूरे हो गए हैं। पुरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। भारत को आजाद कराने के लिए भगत सिंह, मंगल पांडे, लाला लाजपत राय, चंद्रशेखर आजाद, रामप्रसाद बिस्मिल, सुभाष चंद्र बोस समेत सैंकड़ों स्वतंत्रता सेनानियों ने दशकों तक आजादी की लड़ाई लड़ी। आजादी की सालगिरह हमारे इन महापुरुषों को नमन करने का दिन है। उन्होंने इस मौके पर बच्चो को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और सभी ग्रामवासियो एवं सहयोगियो का आभार व्यक्त किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।