-
पेड़ बनने तक संभाल का दोहराया संकल्प
-
पूज्य गुरू जी की बेटी हनीप्रीत इन्सां ने भी किया पौधारोपण
सरसा। (सच कहूँ न्यूज) पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के 55वें पावन अवतार दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने देश-विदेश में 37 लाख 30 हजार 462 पौधे रोपित करके धरती माँ को हरियाली की सौगात दी। इसी कड़ी में शाह सतनाम जी धाम में पूज्य गुरू जी की बेटी हनीप्रीत इन्सां व डेरा प्रबंधन सदस्यों ने पौधारोपण किया। पावन अवतार दिवस के उपलक्ष्य में सुबह आठ बजे हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, गुजरात सहित देश के अन्य राज्यों व विदेशों में पौधारोपण महाअभियान शुरू हुआ। इस अभियान में साध-संगत ने पूरे उत्साह के साथ पौधारोपण करके आहूति डाली। इस महा अभियान के दौरान हर तरफ पौधे लिए डेरा श्रद्धालु ही डेरा श्रद्धालु नजर आ रहे थे। साध-संगत ने अपने घरों, खेतों, स्कूलों, कॉलेजों, पार्कों सहित सार्वजनिक स्थलों पर भारी तादाद में पौधारोपण किया। पौधारोपण के साथ-साथ साध-संगत ने पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं पर चलते हुए इन पौधों की पेड़ बनने तक संभाल करने का संकल्प भी दोहराया।
पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणा से वर्ष 2007 से पौधारोपण मुहिम का आगाज हुआ है तथा अब तक विश्व भर में करोड़ों पौधे रोपित किए जा चुके हैं। डेरा अनुयायी केवल पौधे रोपित ही नहीं करते, बल्कि उन पौधों की संभाल भी करते हैं। निश्चित समय पर पौधों को पानी देना, उनकी कटाई-छंटाई करने का ही सकारात्मक परिणाम है कि डेरा अनुयायियों द्वारा लगाए गए करीब 80 फीसद से अधिक पौधे खूब फल-फूल रहे हैं और वृक्ष बनकर फल, फूल और छाया प्रदान कर रहे हैं। बता दें कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने 15 अगस्त 1967 को श्रीगुरुसर मोडिया, जिला श्रीगंगानगर (राजस्थान) की पावन धरा पर अवतार धारण किया था।
2022 तक 5 करोड़ पौधे लगाए पौधे
डेरा सच्चा सौदा ने पिछले 14 सालों में करीब 5 करोड़ पौधे लगाए हैं। यह पौधारोपण भारतवर्ष के साथ-साथ विदेशों में भी पुरजोर तरीके से चलाया जाता है। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों की इस अनथक मेहनत की बदौलत पौधारोपण के क्षेत्र में डेरा सच्चा सौदा के नाम कई विश्व रिकॉर्ड भी दर्ज हो चुके हैं, जिनमें वर्ष 2009 में 15 अगस्त को अभियान की शुरुआत के दिन मात्र एक घंटे में 9 लाख 38 हजार 7 पौधे लगाना, इसी दिन 8 घंटों में 68 लाख 73 हजार 451 पौधे रोपित करना। इसके दो वर्ष बाद 15 अगस्त 2011 में मात्र एक घंटे में 19,45,535 पौधे रोपित करना तथा चौथा रिकॉर्ड 15 अगस्त 2012 को तब बना जब डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने विश्वभर में मात्र 1 घंटे में 20 लाख 39 हजार 747 पौधे लगा दिए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।