लाकड़िया (गुजरात)। डेरा सच्चा सौदा ‘शाह सतनाम जी आलौकिक धाम’, लाकड़िया में साध-संगत ने पावन अवतार दिवस के उपलक्ष्य पर पौधारोपण किया। पौधारोपण की शुरूआत ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ का नारा लगाकर पौधा लगाया। आस-पास के इलाकों की साध-संगत आश्रम में पहुंची। वहीं गुजरात के अलग-अलग क्षेत्रों में साध-संगत ने पौधारोपण किया।
ब्लॉक:- शाह सतनाम जी आलौकिक धाम, लाकड़िया
गुजरात के जिम्मेवारों ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमें हमेशा मानवता भलाई और पर्यावरण कल्याण की शिक्षा दी है, उन्ही की प्रेरणा पर चलते हुए अवतार दिवस के उपलक्ष में गुजरात, कर्नाटक, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली व अन्य राज्यों में साध-संगत ने पौधारोपण किया है। उन्होंने कहा कि सिर्फ भारत देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी साध-संंगत ने पौधे लगाए हैं तथा साध-संगत पौधे लगाने के साथ-साथ कई सालों तक इनकी संभाल भी करती है। आपको बता दें कि पूज्य हजूर पिता संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का कल अवतार दिवस है। जिसे लेकर साध संगत में बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है।
ब्लॉक:- अहमदाबाद
वर्णननीय है कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने पूज्य गुरु जी ने समाज में व्याप्त कुरीतियों का खात्मा करने को वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान छेड़ा व मानवता भलाई के 142 कार्य शुरू किए। मानवता भलाई कार्यों में आज डेरा सच्चा सौदा के नाम 76 गिनीज वर्ल्ड रिकॉडर्स व एशिया बुक आॅफ रिकॉडर्स दर्ज हैं। इन वर्ल्ड रिकॉडर्स में से पूज्य गुरू जी के नाम रक्तदान, नेत्र जांच, महा सफाई अभियान, पौधारोपण, रक्तचाप (ब्लडप्रैशर) जांच, कोलेस्ट्राल जांच, डाइबीटिज जांच व दिल की इको जांच सहित विभिन्न क्षेत्रों में गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स शामिल हैं। पर्यावरण संरक्षण मुहिम के तहत दुनियाभर में किए गए पौधारोपण में 3 विश्व रिकॉडर्स शामिल हैं।
ब्लॉक:- गांधीधाम
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।