पौधारोपण अभियान के तहत उकलाना ब्लॉक ने लगाए 3057 पौधे

नाम चर्चा घर उकलाना से की गई पौधारोपण अभियान की शुरूआत

  • नंगथला की साध संगत ने बीजेपी नेता बहादुर सिंह के साथ की पौधारोपण अभियान की शुरूआत –

उकलाना (कुलदीप स्वतंत्र)। डेरा सच्चा सौदा की स्थानीय इकाई ब्लॉक उकलाना द्वारा पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार दिवस के उपलक्ष्य में पौधारोपण अभियान चलाया गया है। नामचर्चा घर उकलाना में ब्लॉक भंगीदास सुरेंद्र इन्सां, 45 मेंबर कृष्ण इन्सां व उपस्थित साध-संगत ने विनती के शब्द के साथ यह अभियान शुरू किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक भंगीदास सुरेंद्र इन्सां व कृष्ण इन्सां ने पौधा लगाकर किया। ब्लॉक के गांव नंगथला में साध-संगत ने भाजपा नेता बहादुर सिंह के सहयोग से पौधरोपण अभियान की शुरूवात नंगथला के कन्या विश्ववद्यालय के प्रांगण में पौधा लगाकर की।

 

तपश्चात विभिन्न स्थानों पर पौधे लगाए गए। ब्लॉक के जिम्मेदारों सुरेंद्र इन्सां व 45 मेंबर कृष्ण इन्सां ने बताया कि ब्लॉक उकलाना के लगभग सभी गांवों में अलग-अलग सार्वजनिक स्थानों परअलग-अलग प्रजातियों के पौधे लगाकर पौधों की देखभाल का संकल्प भी लिया गया। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार दिवस के उपलक्ष्य पर साध-संगत डेरा सच्चा सौदा ने पौधारोपण की शुरूआत कर दी है। ब्लॉक भंगीदास सुरेंद्र इन्सां ने बताया कि नामचर्चा घर में सुबह 8 बजे पौधरोपण अभियान की शुरूवात की गई। इसके अलावा साध-संगत की ओर से ब्लॉक के लगभग सभी गांवों में कुल 3057 पौधे रोपित किए गए। वहीं साध-संगत ने इन पौधों की सार-संभाल का संकल्प भी लिया।

इस शुभ अवसर पर ब्लाक भगीदास सुरेंद्र इन्सां, 45 मेंबर कृष्ण इन्सां, 45 मेंबर बलबीर इन्सां, मास्टर सहीराम इन्सां, डॉ राणा इन्सां, सुजान बहन सरोज इन्सां , 15 मेंबर डॉ दलीप इन्सां , 25 मेंबर संजय इन्सां , भंगीदास पवन इन्सां, नरेश इन्सां 15 मेंबर , भंगीदास कुलबीर इन्सां, 15 मेंबर सूबे सिंह इन्सां सुजान बहन राजरानी इन्सां, संजय इन्सां, बहन अमरजीत इन्सां, पार्वती इन्सां, लक्खो इन्सां ,सरोज इन्सां, अंकुश इन्सां, ओमप्रकाश इन्सां, संतलाल इन्सां, सुरेंद्र इन्सां, ग्रीन एस बहन सोनू इन्सां, प्रदीप इन्सां, जीवन इन्सां, इंद्र भादू इन्सां व समस्त साध-संगत उपस्थित थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।