नयी दिल्ली (वार्ता). राजधानी में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर से कई गुना अधिक हो जाने से घबराई दिल्ली सरकार ने आज सभी स्कूलों को तीन दिन बंद रखने ,बदरपुर बिजली संयंत्र दस दिन बंद रखने और सड़कों पर पानी का छिड़काव करने जैसे कई कदम उठाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राजधानी में प्रदूषण पहले से ही बहुत अधिक था और पिछले दस दिन से पडोसी राज्यों के कारण यह और अधिक हो गया है।
उन्होंने कहा कि लोगों काे प्रदूषण से राहत दिलाने के लिये राजनीति और एक-दूसरे पर दोषारोपण करने की बजाय सभी को मिलकर काम करना होगा।