बैकुण्ठपुर (छत्तीसगढ़)। डेरा सच्चा सौदा ‘शाह सतनाम जी मोक्षपुर धाम’ बैकुण्ठपुर, कोरिया (छत्तीसगढ़) में साध-संगत ने पावन अवतार दिवस के उपलक्ष्य में पौधारोपण किया। पौधारोपण की शुरूआत ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ का नारा लगाकर पौधा लगाया। आस-पास के इलाकों की साध-संगत आश्रम में पहुंची।
वर्णननीय है कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने समाज में व्याप्त कुरीतियों का खात्मा करने को वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान छेड़ा व मानवता भलाई के 142 कार्य शुरू किए। मानवता भलाई कार्यों में आज डेरा सच्चा सौदा के नाम 79 गिनीज वर्ल्ड रिकॉडर्स व एशिया बुक आॅफ रिकॉडर्स दर्ज हैं। इन वर्ल्ड रिकॉडर्स में से पूज्य गुरू जी के नाम रक्तदान, नेत्र जांच, महा सफाई अभियान, पौधारोपण, रक्तचाप (ब्लडप्रैशर) जांच, कोलेस्ट्राल जांच, डाइबीटिज जांच व दिल की इको जांच सहित विभिन्न क्षेत्रों में गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स शामिल हैं। पर्यावरण संरक्षण मुहिम के तहत दुनियाभर में किए गए पौधारोपण में चार विश्व रिकॉडर्स शामिल हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।