चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने जुलाई में आयोजित करवाई गई सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया। यह परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर सायं 17.00 बजे से देखा जा सकता है। इस परीक्षा में 61,707 परीक्षार्थी प्रवेश हुए थे, जिसमें 38163 छात्र 23544 छात्राएं शामिल हैं। यह परीक्षा प्रदेशभर में 31 जुलाई को करवाई गई थी 126 केन्द्रों पर संचालित हुई थी। बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि सेकेण्डरी परीक्षा का परिणाम 62.89 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 32812 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 20636 उत्तीर्ण हुए, इनमें से 5671 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी है।
इस परीक्षा में 19149 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 11745 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 61.33 रही तथा 13663 प्रविष्ट छात्राओं मे से 8891 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 65.07 रही। सीनियर सेकेण्डरी की परीक्षा का परिणाम 63.78 फीसदी रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि इस परीक्षा में 23959 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 15281 उत्तीर्ण हुए, इनमें से 6730 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी है। इस परीक्षा में 16000 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 9956 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 62.23 रही तथा 7959 प्रविष्ट छात्राओं मे से 5325 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 66.91 रही।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।