शुक्रवार को एक करोड़ विद्यार्थी, एक सुर, एक ताल में एक साथ करेंगे देशभक्ति गीतों का गायन

India

उदयपुर (सच कहूँ न्यूज)। भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राजस्थान के स्कूली बच्चे स्वतंत्रता दिवस से पूर्व 12 अगस्त को एक साथ देशभक्ति गीतों का गायन कर विश्व कीर्तिमान रचेंगे। राज्य, जिला, ब्लॉक एवं स्कूल स्तर पर होने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेश की करीब एक लाख स्कूलों के एक करोड़ से अधिक बच्चे एक साथ देशभक्ति गीतों का गायन करेंगे।

उदयपुर में मुख्य कार्यक्रम रेलवे ट्रेनिंग मैदान में होगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने गुरुवार को समस्त तैयारियों को अंतिम रूप दिया। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा पवन कुमार गोयल ने बताया कि विद्यार्थियों में देश प्रेम की भावना को प्रगाढ़ करने के उद्देश्य से राज्य के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में 12 अगस्त को सुबह 10 बजे एक ही समय एक साथ देश भक्ति गीतों का सामूहिक गायन करवाया जाएगा। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि इस आयोजन के तहत 12 अगस्त को सुबह 10 बजे जिले के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 10 हजार छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों का गायन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी स्तरों पर आयोजित कार्यक्रमों में विद्यार्थी एक समान, एक लय और एक ताल में 6 देशभक्ति गीतों का गायन करेंगे। गायन की शुरूआत राष्ट्रगीत वंदे मातरम् से होगी और समापन राष्ट्रगान के साथ होगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।