पानीपत (सन्नी कथूरिया)। वीरवार को रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। सुबह ही बहने राखी लेकर भाइयों के घर पहुंची और भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र राखी बांधी। हालांकि इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार 2 दिन मनाया जा रहा है वीरवार व शुक्रवार, लेकिन लगभग सभी लोगों ने वीरवार को ही रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। सुबह 6:00 बजे मिठाइयों की दुकानों पर भीड़ लगनी शुरू हो गई यह ने अपने भाइयों के लिए तरह-तरह के मिठाइयां व ड्राई फ्रूट खरीद कर अपने भाइयों के घर पहुंची और उनकी लंबी उम्र की कामना करते हुए उन्हें राखी का पवित्र धागा बांधा। रक्षाबंधन का त्यौहार बहन भाइयों का एक पवित्र त्यौहार है इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं और साथ में भाई अपनी बहन के हर समय रक्षा करने का हर दु:ख सुख में काम आने का वचन देता है।
ब्रह्माकुमारी आश्रम में सांसद व विधायक ने बधंवाई राखी
राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार और शहरी विधायक प्रमोद विज ने रक्षाबंधन के अवसर पर ब्रह्मकुमारी आश्रम में जाकर राखी बंधवाई और बहनों की दुआएं ली। सांसद कृष्ण लाल पंवार ने सभी देशवासियों को भी राखी के पावन पर्व की शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि उन्हें यहां पर आते हुए 31 वर्ष हो गए हैं। यहां पर आने से उन्हें नई ऊर्जा मिलती है और आध्यात्मिक शक्ति का संचार होता है। कृष्ण लाल पंवार ने राखी बंधवाने के बाद कहा कि उनका ब्रह्मकुमारी विश्विद्यालय से उनका गहरा आध्यात्मिक लगाव है।
त्यौहार के साथ बुजुर्गों व महापुरुषों का ले आशीर्वाद: विधायक
विधायक प्रमोद विज ने कहा कि त्यौहार के साथ-साथ प्रत्येक दिन बड़े बुजुर्गों व महापुरुषों का आशीर्वाद बहुत ही जरूरी होता है। क्योंकि महापुरुषों के आशीर्वाद से ही जीवन सफल होता है और अच्छे कार्य करने की प्रेरणा मिलती है मन को शांति मिलती है। उन्होंने रक्षाबंधन पर सभी बहनों को भाइयों को शुभकामनाएं दी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।