सच कहूँ खबर का असर: शराबी क्लर्क को धोना पड़ा नौकरी से हाथ

जाखल(सच कहूँ/तरसेम सिंह)। जाखल रेलवे स्टेशन पर कार्यरत एक बुकिंग क्लर्क को शराब के नशे में धुत होकर ड्यूटी करना महंगा पड़ा। स्टेशन अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर रेलवे विभाग द्वारा आरोपी क्लर्क को निलंबित कर दिया है। बुकिंग क्लर्क नाथीराम सोमवार की सुबह कार्यालय में नशे की हालत में ड्यूटी कर रहा था। यात्रियों की टिकटें काटने के दौरान क्लर्क द्वारा नशे में यात्रियों से अभद्र व्यवहार किया, जिसके बाद स्टेशन पर हंगामा हो गया। स्टेशन पर हंगामा होने का मुद्दा सच कहूँ समाचार पत्र ने प्रमुखता से लिया। जिसके बाद जाखल के पूरे रेल महकमें में हड़कम्प मच गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्लर्क का ये प्रतिदिन का कार्य है, जो ड्यूटी के समय शराब के नशे में धुत्त रहता है और यात्रियों से सीधे मुंह बात नहीं करता। शराबी क्लर्क की इस हरकत को लेकर सच कहूूँ द्वारा 9 अगस्त के अंक में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया था। समाचार प्रकाशित होने के बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी हरकत में आए। इस पर संज्ञान लेते हुए रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने आरोपी क्लर्क को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसे लेकर लोगों द्वारा सच कहूँ का आभार व्यक्त किया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।