सरसा (सच कहूँ न्यूज)। समग्र शिक्षा अभियान के तहत आउट आफ स्कूल बच्चों को पढ़ाने के लिए रखे जाने वाले शिक्षा वालंटियर को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी असमंजस की स्थिति में है। यह स्थित इसलिए बन रही है कि शिक्षा विभाग द्वारा एचटेट के दो पत्र जारी किए हुए है। जिसमें एक के अंदर सात साल एचटेट को मान्य माना गया। वहीं दूसरे पत्र में ताउम्र के लिए मान्य माना गया है। दोनों ही पत्र की तिथि 15 जून 2017 है। गौरतलब है कि शिक्षा वालंटियर की नियुक्ति को लेकर 18 जुलाई को इन पदों के लिए आनलाइन परीक्षा हुई थी, जिसके आधार पर 184 अभ्यर्थी योग्य पाए गए हैं। इनमें से 105 ही आवेदक दस्तावेजों की जांच करने के लिए पहुंचे। जबकि शिक्षा वालंटियर के लिए 357 आवेदन किए गये।
मेरिट लिस्ट भी बनकर तैयार
समग्र शिक्षा अभियान के तहत रखे जाने वाले शिक्षा वालंटियर को लेकर दस्तावेजों की जांच हुई। इसके बाद मेरिट लिस्ट भी बनाई गई। विभाग के पास दो पत्रों के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई। ऐसे में मंगलवार को भी कई आवेदक अपनी नियुक्ति को लेकर पूछताछ करने पहुंचे। मगर अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों से इस संदर्भ में सुझाव मांगा है।
368 आउट आफ स्कूल बच्चों को पढ़ाने का करेंगे कार्य
जिले में सर्वे के दौरान 368 आउट बच्चे मिले हैं, जिनके लिए 16 विशेष सेंटर बनाए गए हैं। शिक्षा विभाग द्वारा आउट आफ स्कूल बच्चों को पढ़ाने के शिक्षा वालंटियर की नियुक्ति की जाएगी। एक सेंटर पर 25 से अधिक बच्चों को पढ़ाया जाएगा। बच्चों का पढ़ाने का टाइम भी बच्चों की सुविधा अनुसार रखा जाएगा। विभाग के पास अभी बीएड, जेबीटी, नेट, एमफिल पास भी आवेदन आए है। समग्र शिक्षा की जिला सहायक परियोजना समन्वयक गोपाल कृष्ण शुक्ला ने बताया कि विभाग ने आउट आफ स्कूल बच्चों का सर्वे करवाया था, जिन्होंने आर्थिक अभाव या अन्य किसी वजह से बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी थी। टीम ने करीब 368 बच्चों को चिह्नित किया था। इन बच्चों के लिए विशेष प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे। जिनमें शिक्षा वालंटियर पढ़ाने का कार्य करेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।