यमुनानगर(सचकहूँ/लाजपतराय)। मंगलवार को यमुनानगर के ब्लॉक तलाकौर नामचर्चा घर में साध-संगत द्वारा पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सांं के पूजनीय माता नसीब कौर जी के पावन जन्म दिवस की खुशी में 11 अति जरूरतमंद परिवारों को एक माह का राशन देकर उनकी मदद की। इस अवसर पर जिम्मेदार प्रेमी रामनाथ इन्सां ने कहा कि मंगलवार को पूजनीय माता नसीब कौर जी इन्सां का जन्मदिन समस्त साध-संगत द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वहीं इस अवसर पर 11 जरूरतमंद परिवारों को एक माह का राशन देकर उनकी मदद की। उन्होंने कहा कि पूजनीय माता नसीब कौर इन्सां जी के लाल ने देश दूनिया में इंसानियत की मिसााल कायम की हैं और मानवता भलाई के 142 कार्य शुरू किए गए हैं जिनकी प्रेरणा से आज करोड़ों की संख्या में साध-संगत मानवता भलाई के कार्यो को कर दूनिया का भला कर रही हैं।
हमारी प्रभु के चरणों में यही अरदास हैं कि पूजनीय माता जी को हमेशा तंदरूस्ती बख्से और खुशियों से नवाजे। इस मौके पर रामनाथ इन्सां, ब्लॉक भंगीदास राजकुमार इन्सां, संजीव इन्सां, गुरचरण इन्सां, जगपाल इन्सां, जसमेर इन्सां, जयपाल इन्सां, गुरमेल इन्सां, जय सिंह इन्सां, अमन इन्सां, प्रवीन इन्सां, रवि इन्सां, बहन सीता इन्सां, परमजीत इन्सां, ममता इन्सां, बाला इन्सां, मन्जीत कौर इन्सां, सुनीता इन्सां, संतोष इन्सां व अन्य सेवादार मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।