विरोधस्वरूप बंद की दुकानें, धरना लगा प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजीॅ
बैठक में दो दिन में नाले की सफाई करवाने का दिया आश्वासन
गोलूवाला (सच कहूँ न्यूज)। कस्बे में से गुजर रहे एनएच-54 पर मिस्त्री मार्केट में बने खड्डे में ठेकेदार द्वारा गंदगीयुक्त कचरा डलवा देने से गंदी बदबू फैल गयी। इससे दुकानदारों व व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा। वहीं इस कचरे मे मंगलवार सुबह कई वाहन फंस गए जिसके चलते दुकानदारों में आक्रोश पैदा हो गया और देखते ही देखते मिस्त्री मार्केट के दुकानदारों ने विरोधस्वरूप अपनी दुकानें बंद कर दी व धरना लगाते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी। एकबारगी बाजार बंद की घोषणा भी कर दी गई। इधर सूचना मिलते ही गोलूवाला थानाप्रभारी भजनलाल लावा मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी लेते हुए उच्च अधिकारियों को अवगत कराया।
इधर मेनरोड पर वाहन फंसे होने के चलते सड़क पर दोनों तरफ जाम लग गया। पुलिस ने वैकल्पिक व्यवस्था बनाते हुए वाहनों को नहर की पटरी व आसपास की गलियों में से निकाला। वही पीलीबंगा से तहसीलदार आकांक्षा गोदारा मौके पर पहुंची व दुकानदारों से समझाईश कर वस्तुस्थिति से एसडीएम रंजीत कुमार अवगत करवाया। इधर एनएच 54 के अभियंता बीकानेर से पंकज सोलंकी को मौके पर बुलाया गया। उच्च अधिकारियों के आश्वासन पर दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोल ली व जेसीबी की सहायता से रास्ता बनाकर फसे वाहनों निकालकर आवागमन शुरू करवाया।
बैठक में यह हुआ निर्णय
इधर दोपहर तीन बजे व्यापार मंडल कार्यालय में विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पीलीबंगा एसडीएम रंजीत कुमार, तहसीलदार आंकाक्षा गोदारा, एनएच 54 के अभियंता पंकज सोलंकी, थानाप्रभारी भजनलाल लावा व व्यापार मंडल के पदाधिकारी, मिस्त्री मार्किट के दुकानदार आदि मौजूद रहे। पीलीबंगा एसडीएम रंजीत बिजारणिया ने ग्राम पंचायत को स्पष्ट तौर पर चेतावनी देते हुए दो दिन में नाले की पूरी तरह से सफाई शुरू करवाने के निर्देश दिए। वहीं इस कार्य के लिए अधिकारी नियुक्त करते हुए सुखदेव सिंह सिंगाठिया की ड्यूटी लगाई। इस कार्य का वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर 12 अगस्त से नाले की सफाई शुरू करवाने के साथ ही 17 अगस्त तक मिस्त्री मार्केट में बने गड्ढों में ईंट भट्टों की राखी व ग्रेवल मोटी बजरी को डाल कर उसे रोड रोलर से सही करने के आदेश अंभियता पंकज सोंलकी को दिये।
इस बीच दोनों नालों को जोड़ने वाली टूटी पुलिया की भी पूरी तरह से साफ सफाई कर फेरोकवर से ढकने के आदेश दिए। प्रशासनिक अधिकारियों के पूरे आश्वासन के बाद व्यापारियों व मिस्त्री मार्किट के दुकानदारों का गुस्सा शांत हो गया। इस बैठक में उच्च अधिकारियों सहित व्यापार मंडल अध्यक्ष भीम निवाद,सरक्षंक सुखदेव सिंह जाखड़, किरयाना एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम गोदारा, इन्द्राज कड़वा, केवल जिंदल, सरपंच प्रतिनिधि आदराम महायच, विजय सिंह पूनियां,धर्मपाल बिस्सु, ग्राम सचिव सुशील सिद्ध, मिस्त्री मार्किट से रामकुमार पारीक, कश्मीर सिंह, गोविंद सिंह,ओम प्रकाश, बुटर बैटरीवाला सहित कई व्यापारी उपस्थित रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।