करनाल (यशविंदर)। करनाल सदर बाजार निवासी नीरज इन्सां जिनकी किडनी खराब होने के कारण डॉक्टरों द्वारा किडनी ट्रांसप्लांट के बारे में कहा गया। जिसका इलाज दिल्ली के हॉस्पिटल में चल रहा था। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण ट्रांसप्लांट का खर्चा उठाना परिवार के लिए मुश्किल था। मद्द के लिए परिवार द्वारा डेरा सच्चा सौदा के जिम्मेवारों से सम्पर्क किया गया। जिम्मेवारों द्वारा साध-संगत से आह्वान पर इटली निवासी नरेंद्र इन्सां द्वारा ट्रांसप्लांट में होने वाले खर्च के लिए परिवार को एक लाख रुपए का योगदान दिया गया। जिसे करनाल व उमरी ब्लॉक के जिम्मेदारों के द्वारा परिवार को सौंपा गया।
सदर बाजार निवासी नीरज की पत्नी रेखा इन्सां द्वारा ही अपने पति को किडनी डोनेट की गई। रेखा इन्सां ने बताया की पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणा से जीते जी गुर्दादान दान के लिए सेवादार हमेशा तत्पर रहते हैं यहां अपने पति को किडनी डोनेट कर लोगों को एक अलग ही शिक्षा रेखा इन्सां द्वारा दी गई। वहीं सेवादारों द्वारा दी गई सहायता राशि पाकर परिवार द्वारा पूज्य गुरु जी का बहुत बहुत धन्यवाद किया गया। सेवादारों ने भी दोनों के स्वास्थ्य की कामना की। इस अवसर पर ब्लॉक करनाल व उमरी के सेवादार उपस्थित रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।