ब्लॉक हडोली की साध-संगत ने गांव नागपुर में मनाया पावन अवतार माह
- नामचर्चा में बड़ी संख्या में साध-संगत ने की शिरकत
रतिया (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार माह खुशी में ब्लॉक हडोली की साध-संगत द्वारा गांव नागपुर में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा कर आयोजन किया गया। नामचर्चा में रामनाम का लाभ उठाने के लिए विभिन्न ब्लॉकों से बड़ी संख्या में साध-संगत ने शिरकत की। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास ने ईलाही नारा ‘‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’’ बोलकर किया। इस दौरान डेरा श्रद्वालुओं का अनुशासन, पूज्य गुरु जी के प्रति प्रेम, श्रद्धा देखते ही बन रही थी। तत्पश्चात नामचर्चा में विभिन्न गांवों से पहुंचे कविराजों ने आया आया आया जन्म दिहाड़ा आया…, अगस्त में छाई बहार, इसमें आए सिरजनहार…रूहों की सुन के पुकार जी कुल मालिक लिया अवतार जी, आज आए सतगुरु जी अगस्त माह में रूहों ने खुशियां मनाई…इत्यादि भजन बोलकर सतगुरु की महिमा का व्याख्यान किया।
नामचर्चा में वेद प्रकाश इन्सां, 25 मेंबर बंसीलाल इन्सां, 15 मेंबर मिट्ठू लाल इन्सां, डॉ. सत्यवीर, हरभगवान, राकेश इन्सां, नीरू इन्सां, हरीश इन्सां, नवीन इन्सां, तनेजा इन्सां, 45 मेंबर अलका इन्सां, दिक्षा इन्सां, नीलम इन्सां, उषा इन्सां, सुमित्रा इन्सां, गीतू इन्सां, ललिता इन्सां, विमला इन्सां, सुनीता इन्सां व शाह सतनाम जी ग्रीन वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार मौजूद रहे।
142 मानवता भलाई कार्यों को देंगे और गति
नामचर्चा में ब्लॉक के 15 मेंबर महिंदर इन्सां ने साध-संगत को संबोधित करते हुए कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमेशा इंसानियत का पाठ पढ़ाया है। जिस पर चलते हुए आज भी साध-संगत दिन-रात मानवता भलाई के कार्यों में लगी हुई है। इस अवसर पर साध-संगत ने एक स्वर में पावन नारा लगाते हुए 142 मानवता भलाई कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेने का संकल्प भी दोहराया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।