-
गाँव खरावड़ रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा
-
दिल्ली की तरफ जाने व आने वाली सभी ट्रेन हुई लेट
-
रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, जांच शुरू की
रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। दिल्ली से सूरतगढ़ जा रही एक कोयले से भरी मालगाड़ी गांव खरावड़ रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। मालगाड़ी की नौ बोगी पटरी से उतरी है। घटना का पता चलने पर रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और कारणों का पता लगाने जुटे हैं। गनीमत यह रही है कि जिस वक्त गाड़ी पटरी से उतरी उस दौरान दूसरी पटरी पर कोई गाड़ी नहीं आ रही थी। रेलवे कर्मचारी ट्रैक से मलबा हटाने में जुटे रहे। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह दिल्ली से सूरतगढ़ जा रही मालगाड़ी जब गाँव खरावड स्टेशन के पास पहुंची तो अचानक ट्रेन बेपटरी हो गई और देखते ही देखते ट्रेन की नौ बोगिया पटरी से उतर गई। मालगाड़ी में कोयला भरा हुआ था।
हादसे का पता चलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। रोहतक व दिल्ली से रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। हालांकि अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हादसा होने के कारण दिल्ली की तरफ आने व जाने वाली सभी ट्रेने लेट हो गई और ट्रैक पूरी तरह से बाधित हो गया। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आसपास के लोगों से भी पता किया। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाड़ी संख्या 12482 श्रीगंगानगर-दिल्ली रेलसेवा रविवार को रोहतक तक संचालित की गई और इसे रोहतक-दिल्ली के मध्य आंशिक रद्द रखा गया।
इसी तरह गाड़ी संख्या 14732 भटिण्डा-दिल्ली रेलसेवा रोहतक तक संचालित कर इसे रोहतक-दिल्ली के मध्य आंशिक रद्द रखा गया। गाड़ी संख्या 12481 दिल्ली-श्रीगंगानगर रेल सेवा को रोहतक से संचालित की गई और यह दिल्ली-रोहतक के मध्य आंशिक रद्द रही। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14731 दिल्ली-भटिण्डा रेलसेवा भी प्रभावित हुई। बताया जा रहा है कि इससे पहले इस ट्रैक पर एक सवारी गाड़ी भी बेपटरी हो गई थी। रेलवे ट्रैक बहाल करने के लिए कर्मचारी युद्ध स्तर पर जुटे हुए थे। देर रात तक ट्रैक बहाल होने की संभावना जताई गई। समाचार लिखे जाने तक अधिकारी व कर्मचारी मौके पर ही मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।