नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि सरकारों की आलोचना करने के लिए मीडिया को अपनी पूरी आजादी का इस्तेमाल करना चाहिए लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं किया जाना चाहिए जिससे देश की एकता के साथ समझौता करना पड़े।
श्री मोदी ने पत्रकारिता के क्षेत्र में दिए जाने वाले रामनाथ गोयनका उत्कृष्टता पुरस्कार के बाद आज यहां अपने भाषण में कहा कि मीडिया काे किसी भी समाचार को अनावश्यक रूप से सनसनीखेज बनाकर पेश नहीं करना चाहिए अथवा एेसे रूप में पेश नहीं करना चाहिए जाे समाज को बांटने या असंतोष को बढ़ावा दे।
श्री मोदी की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब सर्जिकल स्ट्राइक अौर हाल ही में दलितों पर अत्याचार की घटनाओं को लेकर विपक्ष उन्हे लगातार निशाना बना रहा है। (वार्ता)