हरियाणा को अगले दो सालों में 8 और नए ड्राइविंग प्रशिक्षण संस्थान मिलेंगे

  • मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल में किया ड्राइविंग प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान का उद्घाटन

  • होंडा इंडिया फाउंडेशन ने सीएसआर फंड से बनाया है ड्राइविंग प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान

  • सवा 9 एकड़ जमीन में बने इस संस्थान पर 34 करोड़ रुपये का आया खर्च हरियाणा सरकार ने प्रशिक्षण संस्थान खोलने के लिए 8 और जगह की चिन्हित

करनाल। (सच कहूँ/विजय शर्मा) मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अगले दो साल में पूरे प्रदेश में 8 और ड्राइविंग प्रशिक्षण संस्थान खोले जाएंगे, इनके लिए जगह चिन्हित कर ली गई है। इससे प्रदेश में ड्राइविंग प्रशिक्षण संस्थान की कुल संख्या 12 हो जाएगी। मुख्यमंत्री शनिवार को करनाल में ड्राइविंग प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलन कर विधिवत रूप से कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि आज चिरप्रतिक्षित इस ड्राइविंग प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान का उद्घाटन किया जा रहा है।

सवा 9 एकड़ जमीन में बने इस संस्थान पर 34 करोड़ रुपये खर्च आया है, इसे होंडा कंपनी ने अपने कॉपोर्रेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) फंड से बनाया है। हरियाणा में अभी रोहतक, कैथल और बहादुरगढ़ में इसी तरह के ड्राइविंग प्रशिक्षण संस्थान चल रहे हैं। करनाल में चौथा संस्थान शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने इसी तरह के प्रशिक्षण संस्थान खोलने के लिए 8 और जगह चिन्हित की हैं, जहां अगले दो वर्ष में ड्राइविंग प्रशिक्षण संस्थान की शुरूआत की जाएगी।

2050 तक जीरो प्रतिशत हो हादसे

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2050 तक देश में हादसों को 0 प्रतिशत करने के उद्देश्य को लेकर सरकार कार्य कर रही है। सड़क हादसों के पीछे काफी वजह होती हैं। इसमें सड़क का ठीक न होना, गाड़ी में कमी होना और ड्राइवर की लापरवाही होना जैसे विषय शामिल हैं। हरियाणा सरकार सभी कारणों पर विचार करके योजनाएं बना रही है ताकि हादसों में कमी लाई जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि वाहन तेजी से बढ़ रहे हैं, हर वर्ष हर श्रेणी के वाहनों में 6 से 11 प्रतिशत तक का इजाफा हो जाता है। ऐसे में प्रशिक्षित ड्राइवरों की बड़ी जरुरत है। इसी के चलते प्रदेशभर में इस तरह के ड्राइविंग प्रशिक्षण संस्थानों को खोला जा रहा है।

सीएसआर फंड को खर्च करने के लिए आगे आएं कंपनियां

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने निजी कंपनियों का आह्वान किया कि वे अपने सीएसआर फंड को खर्च करने के लिए आगे आएं। कंपनियां वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति, स्वच्छता जैसे बहुत से विषयों पर सामाजिक कार्य कर सकती हैं। करनाल में खोला गया ड्राइविंग प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान इसी सीएसआर फंड से बना एक संस्थान है। मुख्यमंत्री ने होंडा कंपनी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि होंडा कंपनी ने 1999 में गुरुग्राम से अपने सफर की शुरूआत की थी। भविष्य में वे इसी तरह आगे बढ़ें उन्होंने यह भी शुभकामनाएं दी।

हरियाणा सरकार ने बनाया सीएसआर ट्रस्ट

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि निजी कंपनियों को अपने मुनाफे से 2 प्रतिशत सीएसआर के रूप में खर्च करना होता है। कंपनियां इस फंड से अलग-अलग तरह के सामाजिक कार्य करती हैं। इसी के चलते हरियाणा सरकार ने अलग से सीएसआर ट्रस्ट बनाया है। मुख्यमंत्री स्वयं इस ट्रस्ट के चेयरमैन हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कार्यरत बहुत सारी कंपनियां इस ट्रस्ट के अंतर्गत अपने सीएसआर का फंड खर्च करने के लिए आगे आ रही हैं। इस फंड का 50 प्रतिशत सरकार और 50 प्रतिशत खुद कंपनी सामाजिक कार्य के लिए खर्च कर सकती हैं।

सड़क सुरक्षा पर तेजी से कार्य कर रही होंडा: अत्सुशी ओगाता

होंडा इंडिया के चेयरमैन अत्सुशी ओगाता ने कहा कि होंडा सड़क सुरक्षा के लिए तेजी से कार्य कर रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का करनाल में ड्राइविंग प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान स्थापित करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि भगवान श्री कृष्ण जिन्होंने हरियाणा में गीता का ज्ञान दिया था, वहां पर कार्य करने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि होंडा अपने सीएसआर फंड से लागातार सामाजिक कार्य कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।