Mumbai News (Sach Kahoon News): कॉमर्स स्टडी की बात करें तो इसमें अधिकतर बातें एकाउंटिंग और बुक कीपिंग के इर्द-गिर्द रहती हैं, अगर पिछले कुछ दशकों से तुलना करें तो कॉमर्स स्टडी पहले से अधिक आकर्षक क्षेत्र के रूप में उभर कर आई है। उसी समय अगर फाइनेंस की बात करें तो उभरती मार्केट्स के सन्दर्भ में इसका अपना ही आकर्षण है, इस तरह वर्तमान में डायनामिक बिज़नस माहौल के देखते हुए वित्तीय साक्षरता सभी की जरुरत बन चुकी है।
चाहे यह कॉन्सेप्ट्स सर्वव्यापी हैं, वहीं पाठ्यपुस्तक की उबाऊ परिभाषाओं से आगे बढ़ते हुए आरए पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स (ऑटोनोमस) के एकाउंट्स तथा फाइनेंस सर्किल का उद्देश्य इन विषयों के प्रति पुरानी धारणाओं को बदल वर्तमान परिदृश्य से रूबरू करवाना है।
आपको यहाँ बता दें, शिक्षा में उत्कृष्टता के आठ दशकों के साथ, आरए पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स (ऑटोनोमस) को देश के शीर्ष वाणिज्य कॉलेजों में से एक माना जाता है। पोदार का एकाउंट्स तथा फाइनेंस सर्किल (एएफसीपी), कॉलेज के 40+ सक्रिय फ़ोरम्स में से एक है व हर साल फिनैक को गर्व से होस्ट करता है। बता दें, यह एक ऐसा उत्सव जो एकाउंट्स तथा फाइनेंस का एक दिलचस्प मिश्रण है जैसा कि नाम से पता चलाता है। AFCP का उद्देश्य वित्तीय साक्षरता हर किसी की पहुँच में लाना है, यह फेस्ट इंचार्ज श्रवणी ने सच कहूं के बताया।
फिनैक ’22 : इंचार्ज ने आगे कहा, पिछले साल फेस्ट के सफल ऑनलाइन संस्करण के बाद, फिनैक ’22 एक अवंत-गार्डे फाइनेंस उत्सव के रूप में वापस आ गया है जो कॉर्पोरेट फाइनेंस, स्टार्ट-अप के इकोनॉमिक्स, बिज़नेस रिसर्च, और बहुत से अन्य विषयों पर रोशनी डालता है। इस फेस्ट का लक्ष्य विभिन्न दिलचस्प इवेंट्स के जरिए फाइनेंस और एकाउंट्स को सीखने को मज़ेदार बनाना है। हर साल 150-200 छात्र भारत के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से कार्यक्रमों में भाग लेते हैं।
फेस्ट सत्र : इस बार फिनैक ’22 फेस्ट 2 दिनों (5 से 6 अगस्त) के लिए आयोजित किया जा रहा है, । इस बार फेस्ट को विभिन्न रंग देने के लिए इस दौरान कॉलेज में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
बता दें, इस फेस्ट मे सच कहूँ समाचार पत्र मीडिया पार्टनर है।
प्रमुख कार्यक्रम : प्रतिभागीओं के ज्ञान को परखने व फेस्ट को मज़ेदार बनाने के लिए क्विज़-ओ-अकाउंट्स का आयोजन किया जायेगा, जिन लोगों की रुचि समस्या-समाधान, अनुसंधान और केस स्टडी विश्लेषण की ओर है तो उनके लिए फिनैक के पास एस्प्लोरो प्रेजेंटैडो, एट्यूड डी कैस, बिजनेस एनालिस्ट और फंडाज़ अपना अपना जैसे कार्यक्रम भी लिस्ट में हैं।
फाइनेंस की दुनिया में बढ़ते नवाचारों को ध्यान रख क्रिप्टोकरंसी पर विशेष प्रोग्राम “क्रिप्टो डिक्रिप्टो” भी आप सभी के समुख होगा।
इसलिए, आपके सपनों की उडान को ओर उचाई पर ले जाने के लिए इस ओडिसी ऑफ़ अकाउंट्स एंड फ़ाइनेंस से जुड़ना न भूलें जो है फेस्ट फ़िनैक ’22, हमे पूरी उम्मीद है यह निश्चित रूप से दिखने वाले इन नीरस विषयों में आपकी रुचि को बढ़ाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।