वेलिंगटन (एजेंसी)। न्यूजीलैंड में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 7,113 नये मामले दर्ज किये गये हैं जबकि 33 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गयी। न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक नए कोविड -19 मामलों से जुड़े 275 लोगों ने हाल ही में विदेश यात्रा की है। देश में अभी 738 सक्रिय मामले हैं जिनके मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार जारी है। इनमें 15 मरीज आईसीयू में हैं। वर्ष 2020 की शुरूआत में देश में महामारी की चपेट में आने के बाद से संक्रमितों की कुल संख्या 16,16,109 हो गयी है। वहीं 1563 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।
भारत में कोरोना से राहत
महाराष्ट्र में कोरोना के 830 नये मामले, एक और मरीज की मौत
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण 830 नये मामले सामने आये हैं तथा इस दौरान एक और मरीज की इस बीमारी से मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक नये मामलों के साथ ही राज्य में कोविड-19 से संक्रमितों की कुल संख्या 80,48,285 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 1,48,105 लोगों की अब तक इससे मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में 1024 मरीज कोविड ठीक हुए और इसके साथ ही राज्य में इस बीमारी से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 78,87,377 हो गयी है। वर्तमान में रिकवरी दर 98 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.84 प्रतिशत है। राज्य में इस समय 12,808 सक्रिय मामले हैं। वहीं देश में 13,734 नए मामले आए है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।