-
जिला कष्ट एवं निवारण सीमित की बैठक में सख्त दिखे राज्य मंत्री
रेवाड़ी (सच कहूँ न्यूज)। रेवाड़ी शहर में सोमवार को ग्रीवेंस की मीटिंग हुई। मीटिंग की अध्यक्षता करने पहुंचे राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव पहली बार तल्ख नजर आए। बगैर प्रस्ताव पास किए गांव राजपुरा खालसा में पंचायत भवन में टीन शेड का निर्माण कराने और फिर ठेकेदार की लाखों रुपए की पेमेंट रोक देने के मामले में मंत्री ने ग्राम सचिव निशा को सस्पेंड कर दिया। इससे संबंधित शिकायत ठेकेदार द्वारा ग्रीवेंस की मीटिंग में रखी गई थी। इससे पहले जांच में सरपंच भी दोषी पाई जा चुकी है। जिला कष्ट एवं निवारण सीमित की बैठक दिल्ली रोड स्थित केएलपी कॉलेज के ऑडिटोरियम में हुई। बैठक की अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव के सामने परिवाद नंबर-1 महेन्द्रगढ़ जिले के कृष्ण कुमार द्वारा रखा गया।
पेशे से ठेकेदार कृष्ण कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने कुछ साल पहले राजपुरा खालसा में पंचायत सरपंच और ग्राम सचिव के आदेश पर पंचायत भवन में टीन शेड का निर्माण किया था। जीएसटी सहित उसका 3 लाख 26 हजार 742 रुपए बिल उसने अपनी फर्म स्काई हाईट ग्रुप के नाम से जमा करा दिया था, लेकिन उसके बाद भी उसकी पेमेंट नहीं की जा रही। इस मामले में तत्कालीन सरपंच शशीकलां दोषी पाए गए थे। शिकायत सुनने के बाद राज्यमंत्री ने अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए मंत्री ने मौके पर ही उस वक्त गांव की ग्राम सचिव निशा को सस्पेंड करने का आदेश दिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।