साध-संगत ने की ‘नूरानी धाम’ की साफ-सफाई

सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर
पटियाला। शाह सतनाम जी नूरानी धाम पटियाला में जिला पटियाला के विभिन्न ब्लॉकों की साध-संगत द्वारा सफाई मुहिंम चलाई गई। इसमें बड़ी संख्या में साध -संगत ने शिरकत की। इस मौके 45 मैंबर हरमिन्दर नोना, करनपाल, विजय नाभा, 45 मैंबर बहन प्रेम लता ने बताया कि साध -संगत में नूरानी धाम को लेकर भारी उत्शाह पाया जा रहा है और दूर-दराज से साध -संगत यहां पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि आज से शुरू होने वाले पावन अगस्त माह को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह पाया जा रहा है और साध-संगत अगस्त माह बहुत ही धूम धाम से मनाती है। उन्होंने बताया कि आज विभिन्न ब्लॉकों की साध-संगत द्वारा नूरानी धाम में सफाई मुहिम चलाई गई। इस सफाई मुहिम दौरान साध-संगत द्वारा शैड, लंगर हाल, डेरे में बने कमरों और पार्कों और पार्र्किंग की सफाई की गई।

पावन अगस्त माह को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह : 45 मैंबर

उन्होंने बताया कि जिस दिन से पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने आॅनलाईन रूहानी मजलिस दौरान लाखों की गिणती में पहुंची साध-संगत की अर्ज मंजूर करते पटियाला में डेरा बनाने के पावन वचन फरमाए हैं, उस दिन से शहरों, कस्बों और विभिन्न ब्लॉकों की बड़ी संख्या में साध-संगत नूरानी धाम के दर्शन करने के लिए पहुंच रही है और अपने प्यारे मुर्शिद-ए-कामिल को सजदा कर रही है। उन्होंनें कहा कि साध-संगत में अगस्त माह को लेकर एक अलग उत्साह दिखाई दे रहा है और इस अगस्त माह दौरान साध-संगत अपने प्यारे सतगुरू के वचनों पर अमल करते हुए अधिक से अधिक मानवता भलाई के कार्य करने को प्राथमिकता देती है। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे 142 मानवता भलाई के कार्यों में साध-संगत बढ़चढ़ हिस्सा ले रही है। उन्होंने कहा कि अगस्त माह की खुशी में साध-संगत द्वारा नूरानी धाम को सुन्दर लड़ियों और रंग-बिरंगी लाईटोंं से सजाया जा रहा है और इसके अलावा गुबारे भी लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि साध-संगत में अलग ही खुशी पाई जा रही है। जो कि लिख-बोलकर ब्यान नहीं की जा सकती। इस मौके सभी ब्लॉकों के जिम्मेवार और बड़ी संख्या में साध -संगत सफाई मुहिम में जुटी हुई थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।