-
सुबह 10 बजे से लेकर 1.30 बजे तक होगा एग्जाम
-
प्रत्येक उम्मीदवार की होगी फोटोग्राफी
-
विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 4775 उम्मीदवारों ने किए हैं आवेदन
हिसार(सच कहूँ न्यूज)। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के बीएससी एग्रीकल्चर 6 वर्षीय कोर्स, बीएफएससी 4 वर्षीय कोर्स, एमएससी एग्रीकल्चर, एमटीइसीएच एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग व एमएससी गृह विज्ञान के लिए 31 जुलाई को प्रवेश परीक्षा ली जाएगी, जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी आर काम्बोज ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उपरोक्त पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 4775 उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अतिरिक्त हिसार शहर के 7 स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। प्रवेश पत्र देखकर ही सेंटर में प्रवेश दिया जाएगा।
प्रत्येक उम्मीदवार की होगी फोटोग्राफी
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. एसके महता के अनुसार, प्रवेश परीक्षा में नकल करने तथा दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए विशेष निरीक्षण दलों का गठन किया गया है। प्रत्येक उम्मीदवार की फोटोग्राफी भी की जाएगी। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर व इलेक्ट्रोनिक डायरी जैसे उपकरण लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी। इन उपकरणों को उन्हें परीक्षा केंद्र के बाहर छोड़ा होगा, जिनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उम्मीदवारों की ही होगी।
सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे परीक्षा
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. पवन कुमार ने कहा कि उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड साथ लाना होगा। बिना एडमिट कार्ड के वे परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं पा सकेंगे। प्रवेश परीक्षा का समय BFSC 4 वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए प्रात: 10.00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक, जबकि शेष पाठ्यक्रमों के लिए प्रात: 10:00 से दोपहर 12.30 बजे तक होगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।