Crime : कर्नाटक में तीन दिन में दो हत्याएं, युवक को पहले पीटा, फिर चाकू से किया वार

Etawah Murder
Etawah Murder: सर्राफा कारोबारी ने की तीन बच्चों सहित पत्नी की हत्या

बेंगलुरु (एजेंसी)। कर्नाटक में इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा। 2 दिन पहले भाजपा नेता की हत्या कर दी थी, जिससे इलाके में तनाव बढ़ गया था। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया था। वहीं वीरवार देर सायं कर्नाटक के मंगलुरु में मोहम्मद फाजिल की बेरहमी से चाकू गोद कर हत्या कर दी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वीरवार सायं पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सुरथकल इलाके में फाजिल की हत्या हई है। फाजिल जब कपड़े की दुकान के बाहर अपने किसी जानकार से बात कर रहा था तब भी चार लोग आए और उस पर हमला कर दिया। बाद में आस-पास के लोग फाजिल को अस्पताल लेकर गए। इलाज के वक्त फाजिल ने दम तोड़ दिया। पुलिस आयुक्त ने ने कहा कि घटना के पीछे के मकसद और दोषियों की पहचान की जांच की जा रही है। मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि वे किसी के द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न दें।

प्रवीण हत्याकांड में पुलिस ने किया दो को गिरफ्तार

दक्षिण कन्नड़ जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के युवा नेता प्रवीण नेतरू की कथित तौर पर हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। दक्षिण कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश सोनवणे ने संवाददाताओं को बताया कि पकड़े गये आरोपियों के नाम मोहम्मद शफीक और जाकिर है। उन्होंने बताया कि जाकिर हिस्ट्रीशीटर है और सावनूर का रहने वाला है जबकि शफीक बेल्लारे का निवासी है। सोनवणे ने कहा कि दोनों के पीपुल्स फ्रंट आॅफ इंडिया (पीएफआई) से संबंध होने का संदेह है।

पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि दोनों को बुधवार को अन्य लोगों के साथ हिरासत में लिया गया। उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान पुलिस ने दोनों को अपराध करने का दोषी पाया है। उल्लेखनीय है कि प्रवीण की मंगलवार रात बेल्लारे में उस समय धारदार हथियारों से काटकर हत्या कर दी गई जब वह दुकान बंद कर घर लौट रहा था। हत्या को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तुरंत जैर और शफीक सहित कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।