मुंबई (एजेंसी)। शेयर बाजार में शुक्रवार को बढ़त के साथ कारोबार की शुरूआत हुयी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 400.34 अंक उठकर 57,258.13 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 149.9 अंक चढ़कर 17,029.50 अंक पर खुला। हरे निशान के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बढ़त देखी गयी। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 139.64 अंक की बढ़त के साथ 23,951.12 अंक और स्मॉलकैप सूचकांक 139.79 अंक के उछाल के साथ 26,829.10 अंक पर खुला। गुरुवार को बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1041.47 अंक की तूफानी तेजी लेकर 56 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 56857.79 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 287.80 अंक की छलांग लगाकर 26929.60 अंक पर पहुंच गया था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।